सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   After the results, preparations for the Buniyaad Level-2 exam have intensified.

Panipat News: परिणाम के बाद अब बुनियाद लेवल-2 परीक्षा की तैयारी तेज

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:26 AM IST
विज्ञापन
After the results, preparations for the Buniyaad Level-2 exam have intensified.
विज्ञापन
पानीपत। शिक्षा विभाग द्वारा मिशन बुनियाद लेवल-1 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब जिले में बुनियाद लेवल-2 परीक्षा की तैयारियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। चयनित विद्यार्थी आगामी 30 जनवरी को आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर विद्यालयों में शैक्षणिक तैयारी तेज कर दी गई है।
Trending Videos

मंगलवार को जारी परिणाम के अनुसार पानीपत जिले ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले से कुल 2143 विद्यार्थियों ने लेवल-1 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश में हिसार 2321 चयन के साथ पहले और सिरसा 2278 चयन के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पूरे प्रदेश से कुल 26660 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वर्णनात्मक होगी लेवल-2 परीक्षा, उत्तर लिखने पर रहेगा जोर
शिक्षा विभाग के अनुसार बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा इस बार पूरी तरह वर्णनात्मक होगी। परीक्षा में 75 अंकों के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके उत्तर विद्यार्थियों को विस्तार से लिखने होंगे। परीक्षा की अवधि 75 मिनट निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों को दोपहर 12:30 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा का समय 1:30 बजे से 2:45 बजे तक रहेगा।
परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यालय की वर्दी, प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य की गई है। परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर निरीक्षकों के साथ-साथ विकल्प फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

जिले के टॉप विद्यार्थी
हिमांशु कुमार (रावमावि निजामपुर) – 130 अंक, प्रथम
अक्षिता (राकवमावि शिवनगर) – 125 अंक, द्वितीय
अनंत कुमार (रामावि मोहाली) – 108 अंक, तृतीय


लेवल-1 परीक्षा का संक्षिप्त विवरण
लेवल-1 परीक्षा : 26 दिसंबर
परीक्षा केंद्र : 22
पंजीकृत विद्यार्थी : 7614
परीक्षा में शामिल : 5958
चयनित विद्यार्थी : 2143
लेवल-2 परीक्षा : 30 जनवरी


बुनियाद लेवल-1 जिलावार चयन (टाॅप 11 जिले)
हिसार – 2321
सिरसा – 2278
पानीपत – 2143
गुरुग्राम – 1637
कैथल – 1602
जींद - 1343
अंबाला- 1299
करनाल – 1233
सोनीपत – 1235
फतेहाबाद – 1218
कुरुक्षेत्र – 1175
कुल चयन (प्रदेश) – 26660

वर्जन-
बुनियाद लेवल-1 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें पानीपत जिले ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले से 5958 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2143 का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी अब 30 जनवरी को आयोजित होने वाली बुनियाद लेवल-2 परीक्षा में भाग लेंगे।
— संदीप कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed