{"_id":"68c9c4f46a27b51ec8056044","slug":"discussion-on-tb-free-panchayat-campaign-panipat-news-c-244-1-pnp1007-143840-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: टीबी मुक्त पंचायत अभियान पर की चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: टीबी मुक्त पंचायत अभियान पर की चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
इसराना। एसडीएम नवदीप नैन ने टीबी मुक्त पंचायत अभियान के लिए मंगलवार को कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें पंचायत, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया। एसडीएम नवदीप नैन ने बताया कि उपमंडल में इसराना व मतलौडा ब्लॉक में टीबी के मरीजों की संख्या 752 है। स्वास्थ्य विभाग एनटीईपी कार्यक्रम के तहत मरीजों के घर जाकर फ्री टेस्ट, दवा, डाइट उपलब्ध करा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए व टीबी से बचाव के लिए पंचायत विभाग ब्लॉक के सभी गांवों में दीवारों पर चित्रकारी करवाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों में जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इस अवसर पर नौल्था पीएचसी से एएमओ डॉ. दिनेश बिंद्रा, अहर सीएचसी से एसएमओ, खंड शिक्षा अधिकारी अनिता गर्ग, एबीपीओ संदीप धौंचक व सीडीपीओ पुष्पा रानी उपस्थित रही।
