{"_id":"68c9c39e0f5230de3a0e6d0b","slug":"information-about-schemes-given-to-villagers-panipat-news-c-244-1-pnp1011-143862-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन

वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर में मौजूद मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय द्वारा सोमवार को सिवाह गांव में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया। शिविर में जीवन ज्योति बीमा के 350 और सुरक्षा बीमा योजना के 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही डिजिटल धोखाधड़ी से जुड़ी पांच शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से दो का समाधान मौके पर ही किया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यातिथि भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक श्रीवास्तव, महाप्रबंधक पंकज सेतिया और अंचल प्रबंधक ललित तनेजा रहे। इसमें विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, सरपंच रणदीप आर्या व विद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र भी पहुंचे। सीएफएल टीम के वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार ने रि-केवाईसी अभियान पर जानकारी दी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। अंचल प्रबंधक ललित तनेजा ने योजनाओं के लाभ बताए और आरबीआई महाप्रबंधक पंकज सेतिया ने डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने की अपील की। कार्यक्रम का समापन मुख्य प्रबंधक श्याम प्रकाश किलसन ने आभार व्यक्त करते हुए किया।

पानीपत। पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय द्वारा सोमवार को सिवाह गांव में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया। शिविर में जीवन ज्योति बीमा के 350 और सुरक्षा बीमा योजना के 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही डिजिटल धोखाधड़ी से जुड़ी पांच शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से दो का समाधान मौके पर ही किया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यातिथि भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक श्रीवास्तव, महाप्रबंधक पंकज सेतिया और अंचल प्रबंधक ललित तनेजा रहे। इसमें विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, सरपंच रणदीप आर्या व विद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र भी पहुंचे। सीएफएल टीम के वरिष्ठ प्रबंधक विकास कुमार ने रि-केवाईसी अभियान पर जानकारी दी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। अंचल प्रबंधक ललित तनेजा ने योजनाओं के लाभ बताए और आरबीआई महाप्रबंधक पंकज सेतिया ने डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने की अपील की। कार्यक्रम का समापन मुख्य प्रबंधक श्याम प्रकाश किलसन ने आभार व्यक्त करते हुए किया।
विज्ञापन
विज्ञापन