{"_id":"68230cc78e71069d1b0ab01f","slug":"firing-at-bank-of-baroda-in-panipat-a-young-man-was-shot-police-caught-the-guard-rifle-fell-from-shoulder-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"पानीपत में बैंक ऑफ बड़ौदा में फायरिंग: एक युवक को लगी गोली, पुलिस ने गार्ड को पकड़ा; कंधे से गिरी रायफल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में बैंक ऑफ बड़ौदा में फायरिंग: एक युवक को लगी गोली, पुलिस ने गार्ड को पकड़ा; कंधे से गिरी रायफल
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 13 May 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत के जीटी रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा में संदिग्ध हालत में अचानक गार्ड की रायफल से गोली चल गई। गोली बैक में आरटीजीएस कराने के लिए पहुंचे युवक 36 वर्षीय अंकुश निवासी असंल को पैर में गोली लग गई।

घायल
- फोटो : संवाद

विस्तार
पानीपत में जीटी रोड स्थित बैंक में अचानक गोली चल गई। जिससे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
जीटी रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा में संदिग्ध हालत में अचानक गार्ड की रायफल से गोली चल गई। गोली बैक में आरटीजीएस कराने के लिए पहुंचे युवक 36 वर्षीय अंकुश निवासी असंल को पैर में गोली लग गई। घायल को आनन-फानन में मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां वह उपचाराधीन है। फायरिंग की आवाज आते ही बैंक में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया। थाना सिटी पानीपत प्रभारी कुलदीप ने बताया कि घायल में को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन