{"_id":"682275a7515c0aa84d0bdab4","slug":"admission-of-selected-students-in-buniyaad-level-3-has-started-256-students-have-been-selected-panipat-news-c-244-1-sknl1016-136839-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: बुनियाद लेवल-3 में चयनित विद्यार्थियो का दाखिला शुरू, 256 विद्यार्थियों का हुआ है चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: बुनियाद लेवल-3 में चयनित विद्यार्थियो का दाखिला शुरू, 256 विद्यार्थियों का हुआ है चयन
विज्ञापन


पानीपत। मिशन बुनियाद के अंतर्गत बुनियाद लेवल-तीन में चयनित विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के 256 विद्यार्थियों का चयन लेवल-तीन की परीक्षा से हुआ है। चयनित विद्यार्थी 14 मई तक आवश्यक दस्तावेज जमा कर दाखिला प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा गत मंगलवार को मिशन बुनियाद लेवल-3 परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था जिसमें जिले के 256 विद्यार्थियों का चयन किया है जबकि 146 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा है।
चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग जीटी रोड लाल बत्ती स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को की गई थी जिसमें चयनित लगभग सभी विद्यार्थी शामिल हुए। इसके बाद खंड अनुसार सोमवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयनित विद्यार्थियों का काउंसलिंग में शामिल न होने वाले प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ संदीप कुमार ने बताया कि मिशन बुनियाद शिक्षा विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से ही आईआईटी, नीट, एनडीए जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाती है। इसके तहत विद्यार्थियों को स्टेशनरी, वर्दी, परिवहन भत्ता और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिले में यह है पांच बुनियाद केंद्र
- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जीटी रोड पानीपत।
- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मडलौडा।
- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, इसराना।
- पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, समालखा।
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बापौली।
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों को पासपोर्ट आकार के दो फोटो, छात्र के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, माता-पिता के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पीपीपी कार्ड की फोटोकॉपी तथा स्कूल छोड़ने का मूल प्रमाणपत्र व उसकी फोटोकॉपी साथ लाना आवश्यक है।
वर्जन-
बुनियाद लेवल-3 का परीक्षा परिणाम के बाद चयनित विद्यार्थियों का दाखिला शुरू कर दिया गया है। छात्रों को खंड अनुसार बुनियाद केंद्रों में दाखिला दिया जाएगा। जिले से 402 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा मैं भाग लिया था जिनमें से 256 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जबकि 146 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
- संदीप संभ्रवाल, नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत।
विज्ञापन
Trending Videos
चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग जीटी रोड लाल बत्ती स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को की गई थी जिसमें चयनित लगभग सभी विद्यार्थी शामिल हुए। इसके बाद खंड अनुसार सोमवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयनित विद्यार्थियों का काउंसलिंग में शामिल न होने वाले प्रतीक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विज्ञान विशेषज्ञ संदीप कुमार ने बताया कि मिशन बुनियाद शिक्षा विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से ही आईआईटी, नीट, एनडीए जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाती है। इसके तहत विद्यार्थियों को स्टेशनरी, वर्दी, परिवहन भत्ता और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिले में यह है पांच बुनियाद केंद्र
- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जीटी रोड पानीपत।
- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मडलौडा।
- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, इसराना।
- पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, समालखा।
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बापौली।
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों को पासपोर्ट आकार के दो फोटो, छात्र के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, माता-पिता के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पीपीपी कार्ड की फोटोकॉपी तथा स्कूल छोड़ने का मूल प्रमाणपत्र व उसकी फोटोकॉपी साथ लाना आवश्यक है।
वर्जन-
बुनियाद लेवल-3 का परीक्षा परिणाम के बाद चयनित विद्यार्थियों का दाखिला शुरू कर दिया गया है। छात्रों को खंड अनुसार बुनियाद केंद्रों में दाखिला दिया जाएगा। जिले से 402 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा मैं भाग लिया था जिनमें से 256 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जबकि 146 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
- संदीप संभ्रवाल, नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत।