{"_id":"682274a21f1c810fc502725d","slug":"with-the-start-of-underpass-construction-evacuation-from-colonies-across-the-line-was-blocked-panipat-news-c-244-1-pnp1006-136853-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: अंडरपास निर्माण शुरू होने से लाइन पार काॅलोनियों से निकासी हुई अवरुद्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: अंडरपास निर्माण शुरू होने से लाइन पार काॅलोनियों से निकासी हुई अवरुद्ध
विज्ञापन


समालखा। शहर के नारायणा रोड पर रेलवे फाटक नंबर-43 पर अंडरपास का निर्माण शुरू होने से लाइन पार बसी वार्ड-17 की राजीव काॅलोनी सहित कई काॅलोनियों में पानी की निकासी अवरूद्ध हो गई है। जिससे पहले ही गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान काॅलोनी वासियों ने पानी निकासी के लिए एसडीएम के दरबार में समाधान की गुहार लगाई।
जिस पर एसडीएम के आदेश पर नगर पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने पालिका अभियंता राजकुमार, जेई गौरव कुमार व सफाई दरोगा के साथ सोमवार को लाइन पार की राजीव काॅलोनी पहुंच कर मुआयना किया।
उन्होंने काॅलोनीवासियों को शीघ्र ही पानी निकासी करने का आश्वासन दिया। रेलवे लाइन पार वार्ड-17 की राजीव काॅलोनी सहित किसी भी काॅलोनी में सीवर की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण घरों का गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर गलियों व सड़कों पर बहता है। बरसात के मौसम में तो काॅलोनीवासियों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो जाता है।
पानी निकासी को लेकर काॅलोनी वासी कई बार प्रदर्शन कर चुके है। कॉलोनीवासी भूपेंद्र ने एसडीएम के समाधान शिविर में इस समस्या को उठाया जिसे एसडीएम अमित कुमार ने काॅलोनी वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पालिका अधिकारियों को पानी निकासी की तुरंत व्यवस्था करने के आदेश दिए।
सचिव प्रदीप खर्ब व पालिका अभियंता राजकुमार ने कहा कि समस्या का स्थाई समाधान तो सीवर लाइन बिछाने पर ही होगा। सड़क व गली में खडे़ गंदे पानी को मंगलवार तक निकाल दिया जाएगा। जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मोहित शर्मा ने बताया कि समालखा शहर में करीब 90 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। इसको जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
जिस पर एसडीएम के आदेश पर नगर पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने पालिका अभियंता राजकुमार, जेई गौरव कुमार व सफाई दरोगा के साथ सोमवार को लाइन पार की राजीव काॅलोनी पहुंच कर मुआयना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने काॅलोनीवासियों को शीघ्र ही पानी निकासी करने का आश्वासन दिया। रेलवे लाइन पार वार्ड-17 की राजीव काॅलोनी सहित किसी भी काॅलोनी में सीवर की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण घरों का गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर गलियों व सड़कों पर बहता है। बरसात के मौसम में तो काॅलोनीवासियों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो जाता है।
पानी निकासी को लेकर काॅलोनी वासी कई बार प्रदर्शन कर चुके है। कॉलोनीवासी भूपेंद्र ने एसडीएम के समाधान शिविर में इस समस्या को उठाया जिसे एसडीएम अमित कुमार ने काॅलोनी वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पालिका अधिकारियों को पानी निकासी की तुरंत व्यवस्था करने के आदेश दिए।
सचिव प्रदीप खर्ब व पालिका अभियंता राजकुमार ने कहा कि समस्या का स्थाई समाधान तो सीवर लाइन बिछाने पर ही होगा। सड़क व गली में खडे़ गंदे पानी को मंगलवार तक निकाल दिया जाएगा। जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मोहित शर्मा ने बताया कि समालखा शहर में करीब 90 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। इसको जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा।