सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Flyover guarded, state highway and bypass road closed overnight without notice

Panipat News: फ्लाईओवर का गार्डर रखा, बिना नोटिस रातभर बंद रखा स्टेट हाईवे और बाईपास रोड

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 03:19 AM IST
विज्ञापन
Flyover guarded, state highway and bypass road closed overnight without notice
पानीपत-जींद रोड पर असंध नाके पर बीच सड़क में लगाई जेसीबी। संवाद
विज्ञापन
पानीपत। दिल्ली पैरलल नहर पर असंध रोड पर फ्लाईओवर बनाने वाली फर्म की बड़ी लापरवाही सामने आई है। फर्म ने बिना किसी पूर्व सूचना के शुक्रवार रातभर पानीपत-जींद स्टेट हाईवे और नहर बाईपास रोड को बंद रखा। फर्म ने इस दौरान असंध नाके के साथ फ्लाईओवर पर पत्थर के गार्डर लगाए। स्टेट हाईवे शुक्रवार रात 10 से सुबह छह बजे तक बंद रहा।
Trending Videos

इसके लिए पुलिस ने भी किसी की प्रकार की तैयारी नहीं की। वाहन चालक रातभर अपने गंतव्य को जाने के लिए मॉडल टाउन, शांति नगर और विराट नगर की गलियों में भटकते रहे। वहीं रिफाइनरी से आने-जाने वाले वाहनों की वजह से दूसरी सड़कों पर भी जाम की स्थिति बनी रही। हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिजेज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचएसआरबीडीसी) असंध रोड पर 900 मीटर लंबाई का फ्लाईओवर बनवा रहा है। इसकी लागत करीब 26.47 करोड़ रुपये है। फर्म को इसका निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले दो महीने काम बंद रहा। ऐसे में विकास कार्य अपने निर्धारित समय की देरी से चल रहा है। अब असंध नाके पर पत्थर के गाडर रखने कार्य चल रहा। कंपनी ने शुक्रवार रात को 10 से शनिवार सुबह करीब छह बजे तक पत्थर के गार्डर रखने का कार्य किया। असंध नाके के बाहर जेसीबी लगाकर पूरे रास्ते को बंद कर दिया। वहीं चौक बंद होने से पानीपत-जींद स्टेट हाईवे और दिल्ली पैरलल नहर बाईपास सड़क बंद हो गई।
वाहनों का लगा लंबा जाम : असंध रोड से जींद और सफीदों के साथ मतलौडा जाने वाले वाहन चालक असंध नाके पर पहुंचे। यहां नाके से कुछ पहले कंपनी के कारिंदों ने ड्रक रखकर सड़क बंद की थी। ऐसे में आगे जाने का रास्ता बंद कर रखा था। कुछ वाहन चालक नाके तक पहुंच गए थे। उनको आगे निकलने का रास्ता नहीं मिला तो वापस आना पड़ा। इसी तरह नहर बाईपास रोड पर गोहाना रोड से आने वाले वाहन चालकों को वापस जाना पड़ा। उनको शांतिनगर पुल से होकर नहर की दूसरी पटरी का सहारा लिया। इस पर रात के समय भारी वाहन आकर खड़े हो गए। ऐसे में जाम की स्थिति पैदा हो गई। ब्यूरो
प्रशासन और पुलिस की अनदेखी
ज्योति कॉलोनी के दीपक ने बताया कि वह शुक्रवार रात को कार से घर जा रहा था। वह असंध नाके पर सड़क बंद मिली। वह अग्रसेन कॉलोनी, माॅडल टाउन व शांति नगर से होकर नहर बाईपास सड़क पर पहुंचा। यहां से आगे असंध नाके पर पहुंचा तो यह सड़क भी बंद रखी थी। उनको दूसरी पटरी से जाना पड़ा। इसमें करीब एक घंटे का समय लग गया। सौदापुर के राजीव ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। असंध नाके को बंद कर रखा था। दिल्ली पैरलल नहर की दूसरी पटरी पर भारी वाहनों के चलते जाम लगा था। उनको पश्चिमी यमुना लिंक नहर की कच्ची पटरी से होकर फिर असंध रोड पर आना पड़ा।

पानीपत-जींद रोड पर असंध नाके पर बीच सड़क में लगाई जेसीबी। संवाद

पानीपत-जींद रोड पर असंध नाके पर बीच सड़क में लगाई जेसीबी। संवाद

पानीपत-जींद रोड पर असंध नाके पर बीच सड़क में लगाई जेसीबी। संवाद

पानीपत-जींद रोड पर असंध नाके पर बीच सड़क में लगाई जेसीबी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed