{"_id":"694a238605fa6fe1bf09cf8c","slug":"girl-kidnapped-in-haryana-panipat-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में दिनदहाड़े युवती का अपहरण: ब्रेजा कार में आए थे बदमाश, भाई और दादी के सामने किया अगवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में दिनदहाड़े युवती का अपहरण: ब्रेजा कार में आए थे बदमाश, भाई और दादी के सामने किया अगवा
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 10:37 AM IST
सार
पानीपत में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। बदमाश ब्रेजा कार में आए और युवती को दादी और भाई के सामने से अगवा कर ले गए।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिवाह गांव के नए बस स्टैंड से महेंद्रगढ़ जिले के बलाना गांव की एक युवती का रविवार को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। युवती अपनी दादी और भाई के साथ यूपी के डिंडुखेड़ा गांव से लौट रही थी। बदमाश पानीपत नंबर की कार में सवार होकर आए थे।
Trending Videos
युवती उस समय बस स्टैंड के बाहर पुल के नीचे महेंद्रगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। सेक्टर-29 थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। महेंद्रगढ़ जिले के बलाना गांव के अजय ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह रविवार को अपनी दादी और बहन के साथ उत्तर प्रदेश के डिंडुखेड़ा से अपने गांव जा रहा थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे शाम करीब साढ़े चार बजे सिवाह गांव स्थित नए बस स्टैंड स्थित सिवाह पुल के नीचे बस का इंतजार कर रहे थे। इसी समय पानीपत नंबर की काले रंग की ब्रेजा कार आकर रुकी। कार में पानीपत के चुलकाना गावं के अंकित उर्फ माइकल और मनोज उर्फ मन्नू सवार थे। आरोपियों ने उसकी बहन को कार में खींच लिया। पुलिस को मामले की डायल 112 पर सूचना दी गई। सेक्टर-29 थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।