{"_id":"6949a510838a1a9d940e125e","slug":"technical-fault-in-jatal-33kv-feeder-power-supply-remained-disrupted-for-three-and-a-half-hours-in-the-early-morning-panipat-news-c-244-1-pnp1006-149292-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: जाटल 33केवी फीडर में तकनीकी खामी, तड़के साढ़े तीन घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: जाटल 33केवी फीडर में तकनीकी खामी, तड़के साढ़े तीन घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। धुंध में घोषित के साथ अघोषित कट बढ़ गए हैं। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। सोमवार को जाटल रोड 33 केवी फीडर पर जाटल रोड ईआरपी और सौंधापुर में तड़के पांच से सुबह साढे आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में जाटल रोड और असंध रोड की एक दर्जन कॉलोनियों की तड़के के समय बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली न आने पर दैनिक कार्यों के लिए परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही उन्हें पेयजल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति बाधित होने का मुख्य कारण लाइन में कोई फाल्ट बताया जा रहा है। जिससे लोगोंं की दिनचर्या के कार्यों पर प्रभाव पड़ा।
सोमवार को जाटल रोड फीडर में फॉल्ट आ गया। इससे जाटल रोड 11 ईआरपी और 11केवी सौंधापुर की बिजली बाधित रही। साढे तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह के समय बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की दिनचर्या के कार्यों पर प्रभाव पड़ा। सुबह के समय उन्हें पेयजल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ा। साथ ही यह समस्या क्षेत्र के हजारों घरों के लोगाें को इस समस्या का सामना करना पड़ा। जिसकी शिकायत बिजली निगम कर्मचारियों को की गई। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। दत्ता कॉलोनी के राजेंद्र, रमेश और लोकेश ने बताया कि सुबह के समय बिजली नहीं आने पर सुबह के समय दैनिक कार्य बाधित रहे। सुबह के समय पेयजल की सप्लाई नहीं आई।
जाटल रोड फीडर पर बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम को मौके पर भेजकर मरम्मत कार्य कराया गया। बिजली गुल होने का मुख्य कारण लाइन में कोई फॉल्ट बताया गया है। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।
नरेंद्र जागलान, एसडीओ, सब अर्बन डिवीजन।
Trending Videos
सोमवार को जाटल रोड फीडर में फॉल्ट आ गया। इससे जाटल रोड 11 ईआरपी और 11केवी सौंधापुर की बिजली बाधित रही। साढे तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह के समय बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की दिनचर्या के कार्यों पर प्रभाव पड़ा। सुबह के समय उन्हें पेयजल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ा। साथ ही यह समस्या क्षेत्र के हजारों घरों के लोगाें को इस समस्या का सामना करना पड़ा। जिसकी शिकायत बिजली निगम कर्मचारियों को की गई। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। दत्ता कॉलोनी के राजेंद्र, रमेश और लोकेश ने बताया कि सुबह के समय बिजली नहीं आने पर सुबह के समय दैनिक कार्य बाधित रहे। सुबह के समय पेयजल की सप्लाई नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाटल रोड फीडर पर बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम को मौके पर भेजकर मरम्मत कार्य कराया गया। बिजली गुल होने का मुख्य कारण लाइन में कोई फॉल्ट बताया गया है। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।
नरेंद्र जागलान, एसडीओ, सब अर्बन डिवीजन।