{"_id":"68d2adec7efd20824d053e67","slug":"maulvi-beats-a-child-in-panipat-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: मौलवी की क्रूरता... बच्चे को रस्सी से बांध बुरी तरह पीटा, मदरसे पहुंची मां, मासूम को देख फट गया कलेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: मौलवी की क्रूरता... बच्चे को रस्सी से बांध बुरी तरह पीटा, मदरसे पहुंची मां, मासूम को देख फट गया कलेजा
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 23 Sep 2025 07:56 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के पानीपत में मौलवी द्वारा नौ साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बच्चा जब शाम को घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां मदरसे पर गई। वहां उसने बच्चे की हालत को देखा तो उसका भी कलेजा फट गया। बच्चे को मौलवी ने बांध रखा था और बच्चे की पीठ और टांगों पर पिटाई के निशान थे। डिटेल में पढ़ें खबर...

बच्चे की टांगों पर पड़े पिटाई के निशान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पसीना गांव में मदरसे के मौलवी पर नौ साल के बच्चे की पिटाई के आरोप लगे हैं। परिजनों का आरोप है कि बच्चा एक दिन मदरसे में नहीं गया तो मौलवी ने उसकी रस्सी से बांधकर पिटाई की। जब मां उसे लेकर पहुंची तो बच्चे ने यह बात उन्हें बताई। इसके बाद बच्चे को सिविल अस्पताल लाया गया। परिजनों ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बाल कल्याण समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया है। समिति का कहना है कि प्रकरण की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।

बच्चे के शरीर पर थे पिटाई के निशान
मामला थाना सेक्टर-29 के पसीना गांव का है। गांव के व्यक्ति ने बताया कि उनका नौ साल का बेटा एक मदरसे में तालीम ले रहा है। वह रविवार को मदरसे में नहीं गया था। अगले दिन सोमवार को वह पहुंचा तो मौलवी ने उसके साथ मारपीट की। शाम को जब वह घर पर नहीं पहुंचा तो उसकी मां तलाश करते हुए मदरसे पर पहुंची। आरोप है कि मौलवी ने हाथ बांधकर बच्चे की पिटाई की। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचे और मेडिकल कराया। बच्चे की पीठ, टांगों पर पिटाई के निशान थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत
इसके बाद परिजनों ने थाने पर पहुंचकर मौलवी क शिकायत की। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उधर, बाल कल्याण समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया है। समिति के सदस्य डॉ. मुकेश आर्य ने बताया कि बच्चे की बेरहमी से पिटाई की है। बुधवार को वह खुद गांव में पहुंचकर इस प्रकरण की जांच करेंगे। बच्चे के साथ मारपीट करने वाले मौलवी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पसीना गांव के एक व्यक्ति ने मदरसे के मौलवी पर बच्चे की पिटाई करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच के बाद आगे की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -अनिल कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर-29
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पकड़ा गया बांग्लादेशी परिवार: कंबल की फैक्टरी में करता था काम, पानीपत पुलिस ने की कार्रवाई