{"_id":"6973ec8b964e5cf31701b154","slug":"paschim-superfast-express-arrived-with-a-delay-of-three-and-a-quarter-hours-panipat-news-c-244-1-pnp1001-151108-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: पौने चार घंटे की देरी से आई पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: पौने चार घंटे की देरी से आई पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। आए दिन ट्रेनों की देरी से यात्री परेशान हो रहे हैं। स्टेशन पर यात्रियों को कई-कई घंटे ट्रेनों के इंतजार में खराब करने पड़े रहे हैं जिससे उनका कीमती समय खराब हो रहा है और अपने गंतव्य पर भी देरी से पहुंचेंगे।
शुक्रवार को पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें देरी से आई। यात्री काजल और जगदीश ने बताया कि वह स्टेशन पर समय पर से आ गए थे लेकिन स्टेशन पर आने के बाद पता लगा कि उनकी ट्रेन एक घंटे की देरी से आ रही है। बारिश का मौसम हा रहा है ऐसे में हर यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना चाहता है लेकिन ट्रेन देरी के कारण गंतव्य पर देरी से पहुंचने पर यात्री परेशान ही होंगे। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके।
स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनें देरी से आ रही हैं जिससे यात्री थोड़े परेशान हैं। बारिश का मौसम ऐसे में यात्री चाहते हैं कि वह समय से गंतव्य पर पहुंच जाए। ये ट्रेनें आई देरी से :पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने चार घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा एक घंटे की देरी से आई। फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा एक घंटा और नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू 38 मिनट की देरी से आई। मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा, जम्मू मेल आधा घंटा और शान ए पंजाब डेढ़ घंटे की देरी से आई।
जम्मू तवी एक्सप्रेस 35 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 40 मिनट और नेताजी एक्सप्रेस सवा एक घंटे की देरी से आई। नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 1:39 घंटे और कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू 1:50 घंटे की देरी से आई। दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 37 मिनट, संबलपुर एक्सप्रेस 34 मिनट और चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से आईं। संवाद
Trending Videos
शुक्रवार को पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें देरी से आई। यात्री काजल और जगदीश ने बताया कि वह स्टेशन पर समय पर से आ गए थे लेकिन स्टेशन पर आने के बाद पता लगा कि उनकी ट्रेन एक घंटे की देरी से आ रही है। बारिश का मौसम हा रहा है ऐसे में हर यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना चाहता है लेकिन ट्रेन देरी के कारण गंतव्य पर देरी से पहुंचने पर यात्री परेशान ही होंगे। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनें देरी से आ रही हैं जिससे यात्री थोड़े परेशान हैं। बारिश का मौसम ऐसे में यात्री चाहते हैं कि वह समय से गंतव्य पर पहुंच जाए। ये ट्रेनें आई देरी से :पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने चार घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा एक घंटे की देरी से आई। फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा एक घंटा और नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू 38 मिनट की देरी से आई। मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा, जम्मू मेल आधा घंटा और शान ए पंजाब डेढ़ घंटे की देरी से आई।
जम्मू तवी एक्सप्रेस 35 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 40 मिनट और नेताजी एक्सप्रेस सवा एक घंटे की देरी से आई। नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 1:39 घंटे और कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू 1:50 घंटे की देरी से आई। दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 37 मिनट, संबलपुर एक्सप्रेस 34 मिनट और चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से आईं। संवाद