{"_id":"611ea4878ebc3e7a2b18befe","slug":"pm-modi-encouraged-navdeep-said-give-his-100-percent-in-para-olympics-panipat-news-knl804422173","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रधानमंत्री मोदी ने नवदीप को किया प्रोत्साहित, बोले- पैरा ओलंपिक में अपना 100 प्रतिशत देेना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रधानमंत्री मोदी ने नवदीप को किया प्रोत्साहित, बोले- पैरा ओलंपिक में अपना 100 प्रतिशत देेना
विज्ञापन

पानीपत। भाला फेकते हुए नवदीप। फाइल फोटो।
- फोटो : Panipat
विज्ञापन
टोक्यो पैरा ओलंपिक में भाग लेने जा रहे भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए पीएम ने कहा कि पैरा ओलंपिक में अपना 100 प्रतिशत देना है। उन्होंने कहा कि पैरा ओलंपिक में बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। इसराना के गांव बुआना लाखू के रहने वाले नवदीप पैरा ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की तरह ही भाला फेंक मुकाबले में भाग लेंगे। पैरा ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने के रिकार्ड से अब तक के रिकार्ड से नवदीप का भाला महज 50 सेंटीमीटर ही दूर रहा था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नीरज चोपड़ा की तरह नवदीप भी देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।
नवदीप की मोदी से बात होने के बाद माता पिता खुश
प्रधानमंत्री से आशीर्वचन मिलने पर नवदीप के माता-पिता खुश हैं। पिता दलबीर ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा इस बार पैरा ओलंपिक में खेलने जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि वह पदक लेकर ही वापस लौटेगा।
28 को टोक्यो के लिए रवाना होंगे नवदीप
नवदीप फिलहाल दिल्ली में अभ्यास कर रहे हैं। वे 28 अगस्त को टोक्यो के लिए रवाना होंगे। टोक्यो पहुंचने के बाद भी उनका अभ्यास जारी रहेगा। उनका मुकाबला 4 सितंबर हो है। नवदीप का कहना है कि उनकी तैयारी अच्छी है। पिछले कुछ महीनों से माता-पिता से सिर्फ फोन पर ही बात हो सकी है।

Trending Videos
नवदीप की मोदी से बात होने के बाद माता पिता खुश
प्रधानमंत्री से आशीर्वचन मिलने पर नवदीप के माता-पिता खुश हैं। पिता दलबीर ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा इस बार पैरा ओलंपिक में खेलने जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि वह पदक लेकर ही वापस लौटेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
28 को टोक्यो के लिए रवाना होंगे नवदीप
नवदीप फिलहाल दिल्ली में अभ्यास कर रहे हैं। वे 28 अगस्त को टोक्यो के लिए रवाना होंगे। टोक्यो पहुंचने के बाद भी उनका अभ्यास जारी रहेगा। उनका मुकाबला 4 सितंबर हो है। नवदीप का कहना है कि उनकी तैयारी अच्छी है। पिछले कुछ महीनों से माता-पिता से सिर्फ फोन पर ही बात हो सकी है।