सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Pollution from firecrackers, AQI reaches 261

Panipat News: पटाखों का प्रदूषण, एक्यूआई 261 पहुंचा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
Pollution from firecrackers, AQI reaches 261
विज्ञापन
पानीपत। दो दिन की दिवाली पर पटाखों के चलने से एक्यक्यूआई 261 पर पहुंच गया है। यह इस सीजन का अब तक सबसे अधिक है। लोगों को आंखों में जलन महसूस होने लगी है और सांस लेने में दिक्कत भी बढ़ गई है। इन सबके बीच ग्रैप-2 लागू हो गया है। प्रशासन ने इसकी शर्तों को कड़ाई से लागू करने का दावा किया है। वहीं प्रशासन ने स्तर पर दूसरी सावधानी भी बरती जाएंगी। जबबि धरातल पर नियम लगातार टूट रहे हैं।
Trending Videos

इस बार दिवाली सोमवार और मंगलवार को मनाई गई। लोगों ने प्रशासन और पुलिस की रोक के बाद दोनों दिन जमकर पटाखे चलाए। जिले में बुधवार सुबह ही आसमान में स्मॉग छाया रहा। ऐसे में लोगों को बाहर निकलते ही आंखों में जलन महसूस की। सुबह के समय एक्यूआई 226 रहा। शाम के समय ठंड बढ़ने और चिमनियों के चलने पर एक्यूआई फिर से बढ़ने लगा। शाम छह बजे यह 229 और सात बले 259 पर पहुंच गया। बुधवार रात आठ बजे एक्यूआई 261 पर पहुंच गया। यह इस महीने अब तक का सबसे अधिक एक्यूआई रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


बॉक्स
दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप स्टेज-टू के प्रतिबंध लागू
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता खराब होने पर पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के स्टेज-टू को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि आयोग की सब-कमेटी ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और आईआईएम के पूर्वानुमानों तथा दिल्ली के प्रदूषण स्तर की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है। पूर्वानुमानों के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में और कमी की संभावना है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर आयोग द्वारा ग्रेप टू की पाबंदियां लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले 14 अक्टूबर को स्टेज-वन लागू किया गया था। अब स्टेज-टू के तहत अतिरिक्त कदम भी उठाए जाएंगे।




ग्रैप टू में ये प्रमुख पाबंदी होगी

ग्रैप के स्टेज-1 और 2 के तहत निर्धारित पाबंदी लागू की गई है। इस दौरान निर्माण व ध्वंस गतिविधियों पर निगरानी और धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा। सड़क की सफाई और पानी का छिड़काव बढ़ाया जाएगा। कोयला, लकड़ी और अन्य ठोस ईंधन के उपयोग पर निगरानी रखी जाएगी। कचरा जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जाएगा और निजी वाहनों के उपयोग को कम करने की अपील की जाएगी।

वर्जन :
जिला एनसीआर क्षेत्र में शामिल है। जिले में ग्रैप-2 की पाबंदी प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से ग्रैप स्टेज-2 के तहत जारी नागरिक चार्टर का पालन करने की अपील की जाती है।
डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया, उपायुक्त।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed