सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Portal opened once again for admission in UG-PG in colleges

Panipat News: कॉलेजों में यूजी-पीजी में दाखिले के लिए एक बार फिर खोला पोर्टल

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:49 AM IST
विज्ञापन
Portal opened once again for admission in UG-PG in colleges
विज्ञापन
पानीपत। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में खाली सीटों पर दाखिले के लिए एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। विद्यार्थी अब 27 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर दाखिला ले सकते हैं। यह निर्णय छात्रों और कॉलेज प्रशासन की मांग के बाद लिया गया है क्योंकि कई कॉलेजों में अब भी सीट रिक्त हैं। जिले के 14 महाविद्यालयों में लगभग 1500 सीटें खाली है। जो विद्यार्थी पहले किन्हीं कारणों से दाखिला लेने से वंचित रह गए थे। अब उनको अपनी पढ़ाई पूरी करने का एक ओर मौका दिया गया है।
Trending Videos

इस अवधि में छात्र स्नातक के पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष व स्नातकोत्तर के पहले और दूसरे वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना ऑनलाइन आवेदन के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उच्च शिक्षा महानिदेशक कार्यालय की तरफ से सभी सरकारी, एडेड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। रिक्त सीटों को भरने के लिए कॉलेजों की तरफ से उच्चतर शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा गया था। इसके चलते पोर्टल खोला गया है ताकि वंचित विद्यार्थी दाखिला ले सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


बॉक्स



ऐसे करना होगा आवेदन
दाखिले के लिए अभ्यर्थी को ओटीपी बेस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एडमिशन पोर्टल पर करवाना होगा। आवेदन फार्म में प्रार्थी को व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा विवरण, वेटेज, डॉक्यूमेंट अपलोड, कॉलेज एंड कोर्स वरीयता भरनी पड़ती है। प्रार्थी द्वारा भरी गई प्रथम वरीयता के आधार पर कॉलेजों को अभ्यार्थियों का आवेदन पत्र आवंटित किया जाता है। वहीं, कॉलेज अभ्यर्थी के आवेदन-पत्र और दस्तावेजों का सत्यापन करता है। आपत्ति दर्ज होने पर अभ्यर्थी को एसएमएस/ई-मेल से अलर्ट भेजा जाता है। मेरिट लिस्ट अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। जिन अभ्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में आएगा। उनको निर्धारित समय अवधि के भीतर ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा।



वर्जन-
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दाखिले के लिए 27 अक्तूबर तक एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से दाखिला लेने से वंचित रह गए थे, अब उनके लिए सुनहरा अवसर है। सभी कॉलेजों में करीब 1500 सीटें रिक्त हैं। इन पर विद्यार्थी दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। कॉलेज में दाखिले से संबंधित जानकारी के लिए हेल्प डेस्क लगवा दिया जाएगा।
- डॉ. जगदीश गुप्ता, प्राचार्य, आर्य पीजी महाविद्यालय, पानीपत।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed