सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Supplier arrested at Shamli border, 10 pistols recovered

Panipat News: शामली बॉर्डर पर सप्लायर पकड़ा, 10 पिस्तौल बरामद

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 03:05 AM IST
विज्ञापन
Supplier arrested at Shamli border, 10 pistols recovered
विज्ञापन
सनौली। यूपी की शामली जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश, गुजरात से लेकर वेस्ट यूपी, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पानीपत में पिस्तौल सप्लाई करने के लिए आ रहे तस्कर को बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया। ये खुलासा शामली के एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को किया।
Trending Videos

आरोपी याहिया निवासी निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना के पास से 10 पिस्तौल व पांच तमंचे बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरोह इंटाग्राम पर सक्रिय है और ऑनलाइन ही सौदा तय किया जाता है। गिरोह का सरगना गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद है और हथियारों की सप्लाई मध्यप्रदेश से होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने शामली पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैराना-कांधला रोड पर जहानपुरा रजवाहा पटरी के पास से पुलिस टीम ने याहिया निवासी निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से नौ पिस्तौल 32 बोर, एक पिस्तौल नौ एमएम, दो कारतूस नौ एमएम, चार तमंचे 315 बोर और एक तमंचा 12 बोर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना आरिफ उर्फ पिस्टल निवासी तितरवाडा कैराना गिरोह का संचालन करता है।
वह वर्तमान में अहमदाबाद में है वहीं से गिरोह का संचालन कर रहा है। आरिफ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से 25-30 हजार रुपये में पिस्तौल खरीदकर अहमदाबाद लाता है। यहां से याहिया के अलावा नोमान निवासी गांव तितरवाड़ा और शाहरूख उर्फ कटप्पा निवासी कैराना ट्रेन से पिस्तौल दिल्ली तक लाते हैं और अलग-अलग स्टेशन पर उतरकर कैराना तक पहुंचते हैं। जहां से हथियारों को हरियाणा के पानीपत, करनाल, सोनीपत जिलों में सप्लाई कर दिया जाता है। इसके साथ ही वेस्ट यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और आस-पास के अन्य जिलों में भी हथियारों की सप्लाई की जा जाती है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed