{"_id":"6962c62cad192b9ffb0afa99","slug":"supplier-arrested-at-shamli-border-10-pistols-recovered-panipat-news-c-244-1-pnp1012-150370-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: शामली बॉर्डर पर सप्लायर पकड़ा, 10 पिस्तौल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: शामली बॉर्डर पर सप्लायर पकड़ा, 10 पिस्तौल बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
सनौली। यूपी की शामली जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश, गुजरात से लेकर वेस्ट यूपी, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पानीपत में पिस्तौल सप्लाई करने के लिए आ रहे तस्कर को बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया। ये खुलासा शामली के एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को किया।
आरोपी याहिया निवासी निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना के पास से 10 पिस्तौल व पांच तमंचे बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरोह इंटाग्राम पर सक्रिय है और ऑनलाइन ही सौदा तय किया जाता है। गिरोह का सरगना गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद है और हथियारों की सप्लाई मध्यप्रदेश से होती है।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने शामली पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैराना-कांधला रोड पर जहानपुरा रजवाहा पटरी के पास से पुलिस टीम ने याहिया निवासी निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से नौ पिस्तौल 32 बोर, एक पिस्तौल नौ एमएम, दो कारतूस नौ एमएम, चार तमंचे 315 बोर और एक तमंचा 12 बोर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना आरिफ उर्फ पिस्टल निवासी तितरवाडा कैराना गिरोह का संचालन करता है।
वह वर्तमान में अहमदाबाद में है वहीं से गिरोह का संचालन कर रहा है। आरिफ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से 25-30 हजार रुपये में पिस्तौल खरीदकर अहमदाबाद लाता है। यहां से याहिया के अलावा नोमान निवासी गांव तितरवाड़ा और शाहरूख उर्फ कटप्पा निवासी कैराना ट्रेन से पिस्तौल दिल्ली तक लाते हैं और अलग-अलग स्टेशन पर उतरकर कैराना तक पहुंचते हैं। जहां से हथियारों को हरियाणा के पानीपत, करनाल, सोनीपत जिलों में सप्लाई कर दिया जाता है। इसके साथ ही वेस्ट यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और आस-पास के अन्य जिलों में भी हथियारों की सप्लाई की जा जाती है। संवाद
Trending Videos
आरोपी याहिया निवासी निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना के पास से 10 पिस्तौल व पांच तमंचे बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरोह इंटाग्राम पर सक्रिय है और ऑनलाइन ही सौदा तय किया जाता है। गिरोह का सरगना गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद है और हथियारों की सप्लाई मध्यप्रदेश से होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने शामली पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैराना-कांधला रोड पर जहानपुरा रजवाहा पटरी के पास से पुलिस टीम ने याहिया निवासी निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से नौ पिस्तौल 32 बोर, एक पिस्तौल नौ एमएम, दो कारतूस नौ एमएम, चार तमंचे 315 बोर और एक तमंचा 12 बोर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना आरिफ उर्फ पिस्टल निवासी तितरवाडा कैराना गिरोह का संचालन करता है।
वह वर्तमान में अहमदाबाद में है वहीं से गिरोह का संचालन कर रहा है। आरिफ मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से 25-30 हजार रुपये में पिस्तौल खरीदकर अहमदाबाद लाता है। यहां से याहिया के अलावा नोमान निवासी गांव तितरवाड़ा और शाहरूख उर्फ कटप्पा निवासी कैराना ट्रेन से पिस्तौल दिल्ली तक लाते हैं और अलग-अलग स्टेशन पर उतरकर कैराना तक पहुंचते हैं। जहां से हथियारों को हरियाणा के पानीपत, करनाल, सोनीपत जिलों में सप्लाई कर दिया जाता है। इसके साथ ही वेस्ट यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और आस-पास के अन्य जिलों में भी हथियारों की सप्लाई की जा जाती है। संवाद