{"_id":"69729be3d7c0b8814c0136e7","slug":"the-election-for-the-zilla-parishad-president-has-intensified-the-election-for-the-post-of-councilor-of-ward-13-will-have-to-be-held-before-april-30-panipat-news-c-244-1-pnp1001-151056-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: जिप अध्यक्ष के लिए तेज हुई सरगर्मी, वार्ड-13 के पार्षद पद का 30 अप्रैल से पहले कराना होगा चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: जिप अध्यक्ष के लिए तेज हुई सरगर्मी, वार्ड-13 के पार्षद पद का 30 अप्रैल से पहले कराना होगा चुनाव
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। जिला परिषद (जिप)अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आने पर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इन सबके बीच हाईकोर्ट ने रिक्त पड़े वार्ड-13 के पार्षद पद का चुनाव 30 अप्रैल से पहले कराने के आदेश दिए हैं। पंचायत विभाग ने पार्षद पद का चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसके साथ ही पार्षद पद के लिए भी लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। अध्यक्ष और पार्षद का पद जून 2025 से काजल देशवाल की सदस्यता रद्द होने के बाद से खाली हैं।
राज्य चुनाव आयोग ने जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव 28 जनवरी को कराने के आदेश दिए हैं। पंचायत विभाग ने इसके लिए शेड्यूल जारी करने के साथ इसकी तैयारी तेज कर दी हैं। वार्ड-13 के अंतर्गत एक महिला ममता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने वार्ड-13 में जिला परिषद के सदस्य का चुनाव कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि पार्षद पद रिक्त होने के चलते जिला परिषद में अपेक्षाकृत विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया और पंचायत विभाग को चुनाव कराने के निर्देश दिए। कोर्ट ने कहा कि 30 अप्रैल से पहले पार्षद पद के लिए चुनाव कराया जाए। पंचायत विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश मिलते ही राज्य चुनाव आयोग को इस बारे में पत्र लिखा। चुनाव आयोग को हाईकोर्ट के आदेशों से अवगत कराने के साथ पार्षद पद का चुनाव 30 अप्रैल से पहले कराने की मांग की।
बॉक्स
अध्यक्ष के लिए तैयारी तेज
पार्षदों में जिप अध्यक्ष के लिए तैयारी तेज कर दी हैं। महिला आरक्षित सीट के लिए भाजपा की दो महिला पार्षदों के नाम आगे चल रहे हैं। दोनों के पति आगे आकर अपने नजदीकी नेताओं से संपर्क साधे हुए हैं। जिप अध्यक्ष के लिए फिलहाल नाम भी तय नहीं किया गया है।
वर्जन :
जिप अध्यक्ष का चुनाव 28 जनवरी को कराया जाएगा। वार्ड-13 पार्षद पद का चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पार्षद पद का चुनाव कराया जाएगा।
राजेश कुमार, डीडीपीओ।
Trending Videos
राज्य चुनाव आयोग ने जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव 28 जनवरी को कराने के आदेश दिए हैं। पंचायत विभाग ने इसके लिए शेड्यूल जारी करने के साथ इसकी तैयारी तेज कर दी हैं। वार्ड-13 के अंतर्गत एक महिला ममता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने वार्ड-13 में जिला परिषद के सदस्य का चुनाव कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि पार्षद पद रिक्त होने के चलते जिला परिषद में अपेक्षाकृत विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया और पंचायत विभाग को चुनाव कराने के निर्देश दिए। कोर्ट ने कहा कि 30 अप्रैल से पहले पार्षद पद के लिए चुनाव कराया जाए। पंचायत विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश मिलते ही राज्य चुनाव आयोग को इस बारे में पत्र लिखा। चुनाव आयोग को हाईकोर्ट के आदेशों से अवगत कराने के साथ पार्षद पद का चुनाव 30 अप्रैल से पहले कराने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
अध्यक्ष के लिए तैयारी तेज
पार्षदों में जिप अध्यक्ष के लिए तैयारी तेज कर दी हैं। महिला आरक्षित सीट के लिए भाजपा की दो महिला पार्षदों के नाम आगे चल रहे हैं। दोनों के पति आगे आकर अपने नजदीकी नेताओं से संपर्क साधे हुए हैं। जिप अध्यक्ष के लिए फिलहाल नाम भी तय नहीं किया गया है।
वर्जन :
जिप अध्यक्ष का चुनाव 28 जनवरी को कराया जाएगा। वार्ड-13 पार्षद पद का चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पार्षद पद का चुनाव कराया जाएगा।
राजेश कुमार, डीडीपीओ।