सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   The girl did not die by drowning; she was murdered by drowning in the tub.

Panipat News: बच्ची की डूबने से नहीं हुई मौत टब में डुबोकर की गई थी हत्या

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
The girl did not die by drowning; she was murdered by drowning in the tub.
विज्ञापन
इसराना (पानीपत)। इसराना थाना क्षेत्र के नौल्था गांव में सोमवार को लड़के की शादी के दिन बच्ची विधि (06) की मौत से दूसरे दिन ही पर्दा उठ गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ और पुलिस की प्रथम दृष्टता में यह हादसा नहीं हत्या पाया है। बच्ची की पानी के टब में डुबाेकर हत्या की थी। पुलिस ने करीबी रिश्तेदार महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने हत्या की वारदात अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। आरोपी महिला मानसिक रूप से बीमार लग रही है।
Trending Videos

अभी इस पर जांच की जा रही है। थाना इसराना पुलिस ने अभी महिला को गिरफ्तार नहीं दिखाया है। बच्ची के दादा सेवानिवृत एसआई पाल सिंह की शिकायत पर इसराना थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोनीपत के भावड़ गांव के पाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार सोनीपत के रामनगर में रहता है। उनके रिश्तेदार नौल्था गांव निवासी सतपाल के बेटे अमन की शादी थी। अमन की सोमवार को बरात गई। उनकी पत्नी ओमवती 24 नवंबर को शादी में आ गई थी। वह अपने बेटे संदीप, पुत्रवधु, पोती विधि और 10 माह के पौत्र दिव्य के साथ सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए नौल्था गांव आए थे। गांव से करीब डेढ़ बजे बरात रवाना हुई थी। वह खुद दूल्हे और बेटा संदीप दूसरी कार से बरात में गए। कुछ ही देर बाद फोन पर सूचना मिली कि विधि गायब हो गई है।
उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब तीन बजे उनकी पत्नी ओमवती शादी वाले घर में पहली मंजिल पर स्टोर रूम के पास पहुंची। स्टोर रूम पर बाहर कुंडा लगा हुआ था। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में अंदर रखे पानी से टब में विधि का सिर डूबा हुआ था और उसके पैर जमीन पर ही थे।
तुरंत ही विधि को पानी से बाहर निकाला। इसी बीच संदीप भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत ही बच्ची को लेकर एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पाल सिंह ने आरोप लगाए हैं कि किसी अज्ञात ने पानी में डुबोकर विधि की हत्या कर दी।
इसराना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed