{"_id":"68d100a9f8e7fd1ecb09a033","slug":"theft-at-the-house-of-a-handloom-trader-in-panipat-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: हैंडलूम कारोबारी के घर चोरी, 18 लाख रुपये नकदी और गहने ले गए चोर, पुलिस को दी गई शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: हैंडलूम कारोबारी के घर चोरी, 18 लाख रुपये नकदी और गहने ले गए चोर, पुलिस को दी गई शिकायत
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 22 Sep 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत में चोरों ने हैंडलूम कारोबारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

व्यापारी का घर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत में चोरों ने सेक्टर-12 में हैंडलूम कारोबारी की कोठी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से करीब 18 लाख रुपये की नकदी और 50 तोले से ज्यादा सोने के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस को पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना दी। चोरी की जानकारी मिलने के बाद थाना चन्दनीबाग और सीआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

रविवार रात की घटना
सेक्टर-12 में हैंडलूम कारोबारी ओमप्रकाश कटारिया की कोठी है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब परिजनों ने लॉकर चेक किया तो करीब 18 लाख रुपये कैश और करीब 50 तोला सोने के गहने गायब मिले। चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: पानीपत फैक्टरी हादसा: केमिकल टैंक साफ करने के दौरान हुए हादसे में दूसरे मजदूर की भी मौत, अस्पताल में तोड़ा दम