{"_id":"682ce1d2337f40be650a412c","slug":"three-shopkeepers-were-cheated-on-the-pretext-of-making-payment-through-paytm-panipat-news-c-244-1-pnp1012-137314-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: ठगों के मकड़जाल में फंसे तीन दुकानदार, सामान खरीदा... ट्रांजेक्शन दिखाई; खाते का बैलेंस देख उड़े होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: ठगों के मकड़जाल में फंसे तीन दुकानदार, सामान खरीदा... ट्रांजेक्शन दिखाई; खाते का बैलेंस देख उड़े होश
अमर उजाला नेटवर्क, पानीपत
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 21 May 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के पानीपत इलाके में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। जहां तीन दुकानदारों के साथ ठगी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Cyber Crime
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
शहर में चौड़ा बाजार में दो युवकों ने तीन दुकानदारों के साथ ठगी की है। युवकों ने अलग-अलग दुकानों से खरीदारी की। इसके बाद पेटीएम से पेमेंट करने का झांसा देकर पैसे ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कच्चा कैंप निवासी दुकानदार दीपक ने शहर थाने में शिकायत देकर बताया कि उसकी चौड़ा बाजार में दुकान है। उसकी दुकान पर दो युवक आए। जिन्होंने दुकान से चार हजार रुपये का सामान लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उनसे पेमेंट मांगी तो उन्होंने कहा कि पेटीएम के माध्यम से पेमेंट करने की बात कही। उन्होंने ट्रांजेक्शन ओके दिखा दी। बाद में जब बैलेंस की जांच की तो बता चला कि रकम नहीं आई है। इसी प्रकार अन्य दो दुकानदारों से भी ठगी हुई। शहर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।