सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   100.57 crore budget passed, 21 proposals approved

Rewari News: 100.57 करोड़ का बजट पास, 21 प्रस्तावों पर लगी मुहर

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Fri, 09 Jan 2026 12:20 AM IST
विज्ञापन
100.57 crore budget passed, 21 proposals approved
नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। नगर परिषद का कार्यकाल 17 जनवरी को समाप्त होने से पहले सदन की अंतिम बैठक वीरवार को चेयरपर्सन पूनम यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें वित्त वर्ष 2026-27 के लिए 100 करोड़ 57 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। यह बजट 42 लाख रुपये के लाभ के साथ तैयार किया गया है।
Trending Videos

बजट में सबसे अधिक धनराशि का प्रावधान सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर किया गया है। बजट पारित होने के बाद सामान्य सभा में कुल 21 अन्य विकास प्रस्तावों पर स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई। इनमें गांव जाटूवास स्थित शहर की डेयरी की लगभग 10 एकड़ भूमि पर वॉटर टैंक निर्माण का प्रस्ताव मुख्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके साथ ही शहर के विभिन्न मुख्य द्वारों के नामकरण और सैय्यद सराय कॉलोनी का नाम बदलकर धरमपुरा करने के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए। बैठक के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
वार्ड नंबर 3 के पार्षद प्रवीण चौधरी ने कहा कि केवल झाडू थमाने से सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होगा बल्कि नगर परिषद में पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती जरूरी है। वार्ड नंबर 18 के पार्षद मनीष गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि विधायक ने हाथ में झाड़ू उठाकर शहर की तस्वीर बदल दी है।
कंकरवाली जोहड़ में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव पर लंबी बहस हुई। वार्ड नंबर 17 की पार्षद सुचित्रा चांदना ने सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए संबंधित निर्माण कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की। इस दौरान काफी हंगामा हुआ।
-
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्वागत द्वारों, चौकों और मार्गों के नामकरण से जुड़े कई प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें गढ़ी बोलनी रोड पर बने स्वागत द्वार का नाम महाराज अग्रसेन, नारनौल रोड पर स्वागत द्वार का नाम राजकुमारी सुमित्रा देवी बाई जी, दिल्ली रोड पर स्वागत द्वार का नाम सहस्त्र भाऊ अर्जन पीतल नगरी तथा बावल रोड पर स्वागत द्वार का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखने पर सहमति बनी है। झज्जर रोड पर स्वागत द्वार भगवान विश्वकर्मा, महेंद्रगढ़ रोड पर प्रस्तावित स्वागत द्वार हेमचंद्र विक्रमादित्य, भाड़ावास रोड पर स्वागत द्वार भगवान परशुराम, संत कबीर चौक से नसिया जी मार्ग पर बनने वाले स्वागत द्वार का नाम संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है। राव वीरेंद्र सिंह मार्ग पर सेक्टर-3 व सेक्टर-18 के कट पर चौक बनाकर उसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम रखा जाएगा।
-
राव तुलाराम पार्क में लगेगी डॉ. आंबेडकर प्रतिमा
वार्ड नंबर 25 में कंकरवाली जोहड़ में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने, वार्ड नंबर 4 नयागांव दौलतपुर में ग्रामीणों को अपने खर्च पर राव वीरेंद्र सिंह के नाम से स्वागत द्वार बनाने की अनुमति देने, दिल्ली रोड पर गोरक्षक देवेंद्र यादव उर्फ सोनू सरपंच के नाम से चौक निर्माण, राव तुलाराम पार्क में राव तुलाराम की विशाल प्रतिमा लगाने तथा सती कॉलोनी चौक से भाड़ावास गेट होते हुए एवरेस्ट सिनेमा तक मार्ग का नाम स्वतंत्र सेनानी लक्ष्मण सिंह यादव के नाम रखने व सैयद सराय का नाम धर्मपुरा किए जाने के प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए हैं।
-
वाल्मीकि आश्रम रोड पर बनेगा मुख्य द्वार
रेवाड़ी। बैठक की शुरुआत में समाजसेवी संतलाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मनोनीत पार्षद रोहतास वाल्मीकि की ओर से प्रस्ताव रखा गया कि महर्षि वाल्मीकि आश्रम रोड पर भगवान महर्षि वाल्मीकि के नाम से एक भव्य मुख्य द्वार निर्माण कराया जाए। इस प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने समर्थन देते हुए मंजूरी प्रदान की। प्रस्ताव के पारित होते ही वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य समुदायों के नागरिकों ने भी खुशी जताई। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे समाज के लिए सम्मानजनक निर्णय बताया।

वर्जन:
बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। अब रिपोर्ट मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजी जाएगी। 5 साल में 120 करोड़ के कार्य हो चुके हैं। 120 करोड़ के काम अभी चल रहे हैं। पहली बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी आकर 100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। फिर मौका मिला तो और अधिक बेहतर कार्य करूंगी। -पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed