{"_id":"693f145bf76a89f3c503ec01","slug":"11-lakh-for-road-construction-rewari-news-c-198-1-rew1001-230389-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रोड निर्माण के लिए 11 लाख की घोषणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रोड निर्माण के लिए 11 लाख की घोषणा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:17 AM IST
विज्ञापन
गांव बाम्बड़ में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर बड़ी माला से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का
विज्ञापन
रेवाड़ी। केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को गांव बाम्बड़ में कुड़िया राम की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने गांव में रोड के निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यक्रम के संयोजक एवं कुड़िया राम यादव के पुत्र धर्मबीर गबरू, हरीश यादव और उनके परिवार की सराहना करते हुए कहा कि मूर्ति स्थापित करके अपने पूर्वजों का मान-सम्मान बढ़ाने का नेक कार्य किया है। हम सभी को अपने पूर्वजों को याद रखते हुए उनके सम्मान में ऐसे कार्य करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पूरे देश और प्रदेश सहित जिले का भी तेजी से विकास हो रहा है। रेवाड़ी युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के साथ-साथ नेशनल हाईवे, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर रखी गई मांगों को भी उचित कार्रवाई करते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मूर्ति स्थापित कार्यक्रम समाज के लिए एक अच्छा संदेश है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, चेयरमैन कंवर सिंह, अनिल रायपुर, सरपंच प्रवीन चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यक्रम के संयोजक एवं कुड़िया राम यादव के पुत्र धर्मबीर गबरू, हरीश यादव और उनके परिवार की सराहना करते हुए कहा कि मूर्ति स्थापित करके अपने पूर्वजों का मान-सम्मान बढ़ाने का नेक कार्य किया है। हम सभी को अपने पूर्वजों को याद रखते हुए उनके सम्मान में ऐसे कार्य करने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पूरे देश और प्रदेश सहित जिले का भी तेजी से विकास हो रहा है। रेवाड़ी युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के साथ-साथ नेशनल हाईवे, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर रखी गई मांगों को भी उचित कार्रवाई करते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मूर्ति स्थापित कार्यक्रम समाज के लिए एक अच्छा संदेश है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, चेयरमैन कंवर सिंह, अनिल रायपुर, सरपंच प्रवीन चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।