{"_id":"6963ed0d964e7bad830fc9d7","slug":"accused-arrested-in-kidnapping-and-robbery-case-rewari-news-c-198-1-rew1001-231916-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अपहरण और लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अपहरण और लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
आरोपी राहुल यादव
विज्ञापन
भिवाड़ी। पुलिस ने अपहरण और लूट के मामले में बिरामपुर निवासी राहुल यादव (22) को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि घटना में आरोपियों ने लड़की के फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर चैटिंग कर दोनों युवकों को झांसा दिया था।
भिवाड़ी थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर की रात 12:45 बजे दो युवक मनीष कुमार और उसका दोस्त अंकित कुमार भिवाड़ी के जेनेसिस मॉल के सामने कार में पहुंचे थे। अचानक एक कार ने उनका रास्ता रोक दिया। तीन युवकों ने उनकी कार में घुसकर उन्हें जबरदस्ती अपनी कार में डाल लिया और भिवाड़ी से तिजारा की ओर ले गए।
रास्ते में आरोपियों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट की, डराया-धमकाया और उनके बैंक खातों से 38 हजार रुपये जबरन ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों ने उनका वीडियो भी बनाया और सुबह तक उन्हें गाड़ी में घुमाते रहे। अंत में दोनों को राव होटल के पास छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित युवक मनीष ने डर के मारे परिवार को तुरंत नहीं बताया, लेकिन पैसे के हिसाब-किताब मांगने पर उसने पूरी घटना बता दी। उसके पिता पवन कुमार ने 9 जनवरी को भिवाड़ी थाने में तहरीर दी, जिस पर मामला दर्ज किया गया।
Trending Videos
भिवाड़ी थानाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर की रात 12:45 बजे दो युवक मनीष कुमार और उसका दोस्त अंकित कुमार भिवाड़ी के जेनेसिस मॉल के सामने कार में पहुंचे थे। अचानक एक कार ने उनका रास्ता रोक दिया। तीन युवकों ने उनकी कार में घुसकर उन्हें जबरदस्ती अपनी कार में डाल लिया और भिवाड़ी से तिजारा की ओर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ते में आरोपियों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट की, डराया-धमकाया और उनके बैंक खातों से 38 हजार रुपये जबरन ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों ने उनका वीडियो भी बनाया और सुबह तक उन्हें गाड़ी में घुमाते रहे। अंत में दोनों को राव होटल के पास छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित युवक मनीष ने डर के मारे परिवार को तुरंत नहीं बताया, लेकिन पैसे के हिसाब-किताब मांगने पर उसने पूरी घटना बता दी। उसके पिता पवन कुमार ने 9 जनवरी को भिवाड़ी थाने में तहरीर दी, जिस पर मामला दर्ज किया गया।