सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Four criminals arrested in encounter, two of them shot

Rewari News: मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, इनमें दो को लगी गोली

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Mon, 12 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
Four criminals arrested in encounter, two of them shot
मुठभेड़ में घायल आरोपी हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता व विकास उर्फ मोटू। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। जीतपुरा-मीरपुर कच्चे मार्ग पर शनिवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरा देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें गोली लगने से बदमाश गांव गोकलगढ़ निवासी हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता और रोहतक के गांव भाली आनंदपुर निवासी विकास उर्फ मोटू घायल हो गए। दोनों के पैर में एक-एक गोली लगी है। घायल होते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े।
Trending Videos

अन्य दो बदमाशों गोकलगढ़ निवासी नीरज उर्फ अज्जू और जींद जिले के गांव गुड़ा खेड़ा निवासी रितिक ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों पर मारपीट, लूट-डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने आदि के दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

मुठभेड़ में घायल हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता पर पुलिस ने 15 अक्तूबर 2025 को अंकित उर्फ चमन हत्या कांड में 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
सीआईए रेवाड़ी के प्रभारी निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम को शनिवार की रात सूचना मिली थी कि अंकित उर्फ चमन हत्याकांड में वांछित आरोपी हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता अपने गांव के नीरज उर्फ अज्जू, विकास उर्फ मोटू और रितिक के साथ बिना नंबर की स्विफ्ट कार में सवार होकर धारूहेड़ा की तरफ से रेवाड़ी आ रहा है।
इसके बाद सीआईए की टीम देर रात धारूहेड़ा से रेवाड़ी रोड नजदीक मसानी बैराज के पास पहुंच गई। पुलिस ने एक बिना नंबर की कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने गाड़ी से कार का पीछा किया। आरोपी कार चालक कार को तेज गति से भगाकर गांव मीरपुर की ओर ले गया।
पुलिस के पीछा करने पर चालक ने जीतपुरा-मीरपुर कच्चे रोड पर कार रोक दी। खुद को घिरा हुआ देख कार से उतरे चार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली एएसआई अक्षय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बदमाशों को समर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आरोपियों ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी।
-
जवाबी फायरिंग में बदमाश हुए घायल
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। सीआईए रेवाड़ी के प्रभारी निरीक्षक सुमेर सिंह, एसआई जितेंद्र और एएसआई अक्षय ने आत्मरक्षा में अपनी-अपनी सरकारी पिस्टल से गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता और एक गोली विकास उर्फ मोटू के पैर में लगी। दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े जबकि अन्य दो आरोपी नीरज उर्फ अज्जू व रितिक ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो कट्टे, एक पिस्टल, एक मैगजीन, 4 कारतूस और बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद की है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
-

हर्ष उर्फ तोतला पर दर्ज हैं 6 मामले
डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता के खिलाफ थाना रामपुरा, थाना सदर और थाना शहर रेवाड़ी में मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने आदि संगीन धाराओं में 6 मामले दर्ज हैं। आरोपी विकास उर्फ मोटू के खिलाफ थाना माडल टाउन, सदर रेवाड़ी और जिला झज्जर के थाना असोदा में लूट-डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित संगीन धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं।
-
नीरज पर मारपीट व हत्या के दो मामले हैं दर्ज
आरोपी नीरज उर्फ अज्जू के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में मारपीट व हत्या के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी रितिक के खिलाफ जिला जींद के थाना सिविल लाइन में मारपीट का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की नीयत से फायर करने और अवैध हथियार रखने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
-
पुलिस की रडार पर हैं कई कुख्यात अपराधी : एसपी
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा है कि अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के लिए जिले में कोई स्थान नहीं है। अपराधी अपराध छोड़ दें या जिला। जिला पुलिस की रडार पर कई कुख्यात अपराधी हैं जिन पर भी जल्द शिकंजा कस लिया जाएगा। पुलिस लगातार अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

मुठभेड़ में घायल आरोपी हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता व विकास उर्फ मोटू। स्रोत : पुलिस

मुठभेड़ में घायल आरोपी हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता व विकास उर्फ मोटू। स्रोत : पुलिस

मुठभेड़ में घायल आरोपी हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता व विकास उर्फ मोटू। स्रोत : पुलिस

मुठभेड़ में घायल आरोपी हर्ष उर्फ तोतला उर्फ चिता व विकास उर्फ मोटू। स्रोत : पुलिस

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed