{"_id":"6971135578f804b17709db21","slug":"allegations-of-fraud-of-rs-127-crore-in-the-name-of-land-deal-rewari-news-c-198-1-rew1001-232458-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: जमीन सौदे के नाम पर 1.27 करोड़ की ठगी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: जमीन सौदे के नाम पर 1.27 करोड़ की ठगी का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
धारूहेड़ा(रेवाड़ी)। जमीन के सौदे के नाम पर 1 करोड़ 27 लाख रुपये की ठगी के आरोप लगाए गए हैं। घटाल के रहने वाले सुंदर ने बताया कि धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 कनाल 19 मरला जमीन का सौदा 3 करोड़ 70 लाख रुपये में तय हुआ था।
आरोपी ने खुद को जमीन का मालिक बताते हुए दस्तावेज दिखाए और सौदे के दौरान अलग-अलग तारीखों में टोकन मनी, नकद भुगतान और बैंक ट्रांसफर के जरिए कुल 1 करोड़ 27 लाख रुपये ले लिए।
आरोप है कि रजिस्ट्री के नाम पर स्टांप और रजिस्ट्रेशन फीस भी ली गई लेकिन बाद में रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। जब उसने जमीन का कब्जा या रजिस्ट्री की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगा।
पीड़ित ने कई बार अपनी रकम वापस मांगी लेकिन आरोपी ने न तो पैसे लौटाए और न ही सौदे को पूरा किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। संवाद
Trending Videos
आरोपी ने खुद को जमीन का मालिक बताते हुए दस्तावेज दिखाए और सौदे के दौरान अलग-अलग तारीखों में टोकन मनी, नकद भुगतान और बैंक ट्रांसफर के जरिए कुल 1 करोड़ 27 लाख रुपये ले लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि रजिस्ट्री के नाम पर स्टांप और रजिस्ट्रेशन फीस भी ली गई लेकिन बाद में रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। जब उसने जमीन का कब्जा या रजिस्ट्री की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगा।
पीड़ित ने कई बार अपनी रकम वापस मांगी लेकिन आरोपी ने न तो पैसे लौटाए और न ही सौदे को पूरा किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। संवाद