{"_id":"693f139ca5b91055f20c21be","slug":"another-accused-busted-in-an-attempt-to-steal-oil-by-damaging-petroleum-pipelines-rewari-news-c-198-1-rew1001-230401-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: पेट्रोलियम पाइपलाइन को क्षति पहुंचा कर तेल चोरी करने के प्रयास में एक और आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: पेट्रोलियम पाइपलाइन को क्षति पहुंचा कर तेल चोरी करने के प्रयास में एक और आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
आरोपी पंकज कुमार महतो। स्रोत : पुलिस
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
रेवाड़ी। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की मुद्रा–दिल्ली पाइपलाइन से तेल चोरी के प्रयास के मामले में बिहार समस्तीपुर के गांव माणिका बुजुर्ग निवासी तथा वर्तमान में राजोकरी दिल्ली में किराये पर रह रहे पंकज कुमार महतो को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एचपीसीएल रेवाड़ी के सुपरवाइजर गांव बगंडवा निवासी महेन्द्र सिंह ने 22 फरवरी 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी। बताया था कि खण्डोडा–हेली मंडी सेक्शन पर तेल लीक का अलार्म आने पर पाइपलाइन की जांच की गई। जांच के दौरान गांव शहबाजपुर खालसा के खेतों में तेल फैला हुआ मिला और पाइपलाइन पर अवैध रूप से दो वाल्व लगे पाए गए।
इससे स्पष्ट हुआ कि कुछ लोगों द्वारा पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस ने थाना कसौला में मामला दर्ज कर पहले ही छह आरोपी जितेंद्र कुमार, कृष्ण, आदेश कुमार, राजू उर्फ राजकुमार, विनय कुमार और मोनू उर्फ सूर्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था।
Trending Videos
एचपीसीएल रेवाड़ी के सुपरवाइजर गांव बगंडवा निवासी महेन्द्र सिंह ने 22 फरवरी 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी। बताया था कि खण्डोडा–हेली मंडी सेक्शन पर तेल लीक का अलार्म आने पर पाइपलाइन की जांच की गई। जांच के दौरान गांव शहबाजपुर खालसा के खेतों में तेल फैला हुआ मिला और पाइपलाइन पर अवैध रूप से दो वाल्व लगे पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे स्पष्ट हुआ कि कुछ लोगों द्वारा पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस ने थाना कसौला में मामला दर्ज कर पहले ही छह आरोपी जितेंद्र कुमार, कृष्ण, आदेश कुमार, राजू उर्फ राजकुमार, विनय कुमार और मोनू उर्फ सूर्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था।