{"_id":"686ac694e3155491fb094734","slug":"applications-for-admission-in-class-vi-in-navodaya-vidyalaya-will-be-accepted-till-29th-rewari-news-c-198-1-rew1001-222148-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नवोदय विद्यालय में छठी में प्रवेश के लिए 29 तक होंगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नवोदय विद्यालय में छठी में प्रवेश के लिए 29 तक होंगे आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे होगी।
डीसी व जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के चेयरमैन अभिषेक मीणा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया आवासीय विद्यालय है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए छात्रावास उपलब्ध है।
विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं कर सकते हैं या नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की जरूरत । अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होंगे।
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र विद्यार्थी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए नवोदय विद्यालय समिति के नोएडा स्थित मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे होगी।
डीसी व जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के चेयरमैन अभिषेक मीणा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया आवासीय विद्यालय है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए छात्रावास उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं कर सकते हैं या नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की जरूरत । अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होंगे।
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र विद्यार्थी वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए नवोदय विद्यालय समिति के नोएडा स्थित मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।