{"_id":"692752ba4ef8f3ab3008e429","slug":"be-educated-get-organized-and-fight-sher-singh-rewari-news-c-198-1-rew1001-229519-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो : शेरसिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो : शेरसिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। संविधान दिवस और राष्ट्रीय कानून दिवस के उपलक्ष्य में गांव तुर्कियावास में स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता शेरसिंह मीरपुर ने डॉ. आंबेडकर के जीवन, संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना कर विश्व को अद्भुत प्रतिभा और दूरदृष्टि का परिचय दिया।
शेरसिंह मीरपुर ने डॉ. भीमराव द्वारा दिए गए तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो, को जीवन में अपनाने की बात कही और कहा कि यही नारे समाज को प्रगति, समानता और न्याय की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।
Trending Videos
सामाजिक कार्यकर्ता शेरसिंह मीरपुर ने डॉ. आंबेडकर के जीवन, संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना कर विश्व को अद्भुत प्रतिभा और दूरदृष्टि का परिचय दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेरसिंह मीरपुर ने डॉ. भीमराव द्वारा दिए गए तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो, को जीवन में अपनाने की बात कही और कहा कि यही नारे समाज को प्रगति, समानता और न्याय की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।