{"_id":"6927527fc8ab4628ed0e497b","slug":"underpass-will-be-built-between-kasaula-chowk-and-dharuhera-rewari-news-c-198-1-rew1001-229516-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: कसौला चौक से धारूहेड़ा के बीच बनेगा अंडरपास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: कसौला चौक से धारूहेड़ा के बीच बनेगा अंडरपास
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। कहा है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए रेवाड़ी की सभी सड़कों और राजमार्गों पर सफेद, पीली पट्टियां, साइन बोर्ड, मार्किंग आदि दुरुस्त होना चाहिए।
एनएचएआई, एचएसआईडीसी, नगर परिषद,बीएंडआर सहित सभी विभाग अपनी सड़कों को वाहन चालकों के लिए सुगम तथा सुविधाजनक बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि हांसाका रोड पर जर्सी बैरियर कटों को बंद किया जाए जिससे कि सभी वाहन एक लेन में रहें।
जयपुर जाने वाली रोड पर गांव साल्हावास के समीप सड़क को ठीक किया जाए, यहां दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
एनएचएआई के इंजीनियर ने बताया कि कसौला चौक से धारूहेड़ा के बीच वाहनों के आवागमन के लिए जल्द ही एक अंडरपास बनाया जाएगा।
डीसी ने कहा कि बनीपुर चौक के फ्लाईओवर का काम पूरा किया जाए। कापड़ीवास फ्लाईओवर की सर्विस लेन का एसडीएम, एसएचओ ट्रैफिक व आरटीए विभाग का एक कर्मचारी जाकर मौके का मुआयना करे, यहां एक नाला रास्ते में बना होने के कारण वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि एनएच-71 पर गांव पाल्हावास में अंडरपास का कार्य शुरू किया जाए।
Trending Videos
एनएचएआई, एचएसआईडीसी, नगर परिषद,बीएंडआर सहित सभी विभाग अपनी सड़कों को वाहन चालकों के लिए सुगम तथा सुविधाजनक बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि हांसाका रोड पर जर्सी बैरियर कटों को बंद किया जाए जिससे कि सभी वाहन एक लेन में रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
जयपुर जाने वाली रोड पर गांव साल्हावास के समीप सड़क को ठीक किया जाए, यहां दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
एनएचएआई के इंजीनियर ने बताया कि कसौला चौक से धारूहेड़ा के बीच वाहनों के आवागमन के लिए जल्द ही एक अंडरपास बनाया जाएगा।
डीसी ने कहा कि बनीपुर चौक के फ्लाईओवर का काम पूरा किया जाए। कापड़ीवास फ्लाईओवर की सर्विस लेन का एसडीएम, एसएचओ ट्रैफिक व आरटीए विभाग का एक कर्मचारी जाकर मौके का मुआयना करे, यहां एक नाला रास्ते में बना होने के कारण वाहन चालकों को निकलने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि एनएच-71 पर गांव पाल्हावास में अंडरपास का कार्य शुरू किया जाए।