{"_id":"69499ccdd1696a9b860ff01e","slug":"camps-were-organised-to-provide-assistive-devices-to-disabled-citizens-and-the-elderly-rewari-news-c-198-1-rew1001-230846-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: दिव्यांग नागरिकों व बुजुर्गों को सहायक उपकरण देने के लिए लगाए कैंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: दिव्यांग नागरिकों व बुजुर्गों को सहायक उपकरण देने के लिए लगाए कैंप
विज्ञापन
जाटूसाना में लगाए गए कैंप में पहुंचे लोग। स्रोत : प्रशासन
विज्ञापन
कोसली। जिला रेडक्राॅस सोसाइटी की तरफ से दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में कैंप लगाए गए।
कैंप के दौरान दिव्यांगजन और बुजुर्ग नागरिकों का पंजीकरण किया गया ताकि उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें। इन शिविरों में कुल 85 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को चिह्नित किया गया जिन्हें बैटरी चलित तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, वॉकर, छड़ी, बैसाखी, कान की मशीन सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र ने बताया कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके दैनिक जीवन को आसान बनाना है। उन्होंने जानकारी दी कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दो से तीन महीनों के भीतर सभी चिह्नित लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित कर दिए जाएंगे।
सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि 23 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय खोल और बीडीपीओ कार्यालय डहीना में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों से इन शिविरों में पहुंचकर पंजीकरण कराने की अपील की, ताकि वे सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकें।
Trending Videos
कैंप के दौरान दिव्यांगजन और बुजुर्ग नागरिकों का पंजीकरण किया गया ताकि उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें। इन शिविरों में कुल 85 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को चिह्नित किया गया जिन्हें बैटरी चलित तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, वॉकर, छड़ी, बैसाखी, कान की मशीन सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र ने बताया कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके दैनिक जीवन को आसान बनाना है। उन्होंने जानकारी दी कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दो से तीन महीनों के भीतर सभी चिह्नित लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित कर दिए जाएंगे।
सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि 23 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय खोल और बीडीपीओ कार्यालय डहीना में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों से इन शिविरों में पहुंचकर पंजीकरण कराने की अपील की, ताकि वे सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठा सकें।