Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Kalash Shobha Yatra of Lord Shri Jagannath was taken out with great pomp and show in Rewari.
{"_id":"694a808bffb33e7ff902d155","slug":"video-kalash-shobha-yatra-of-lord-shri-jagannath-was-taken-out-with-great-pomp-and-show-in-rewari-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में धूमधाम से निकली भगवान श्री जगन्नाथ जी की कलश शोभा यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में धूमधाम से निकली भगवान श्री जगन्नाथ जी की कलश शोभा यात्रा
रेवाड़ी में भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य कलश शोभा यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा को भाजपा की जिला अध्यक्षा वंदना पोपली और नगरपरिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शहर का माहौल भक्तिमय हो गया और जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कलश शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
विशेषकर महिलाओं में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ते नजर आए। शोभायात्रा के साथ ही एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद्भागवत गीता पाठ का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा की जिला अध्यक्षा वंदना पोपली ने कहा कि रेवाड़ी में भगवान श्री जगन्नाथ जी की कलश शोभायात्रा और एक सप्ताह के श्रीमद्भागवत गीता पाठ का आयोजन शहरवासियों के लिए परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता का पाठ श्रवण करने से मनुष्य को मानसिक और आध्यात्मिक शांति मिलती है, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
आयोजकों के अनुसार श्रीमद्भागवत गीता का साप्ताहिक पाठ जगन्नाथ पुरी से आए संतों द्वारा किया जाएगा। संतों के सान्निध्य में कथा श्रवण का अवसर मिलना रेवाड़ीवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है। कार्यक्रम को लेकर शहर में धार्मिक माहौल बना हुआ है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं, नगरपरिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि रेवाड़ी में इस प्रकार की कलश शोभायात्रा और जगन्नाथ पुरी से आए संतों द्वारा श्रीमद्भागवत गीता के अखंड पाठ का आयोजन होना जनता के लिए सुखद और फलदायी है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से न केवल क्षेत्र की धरती पावन होती है, बल्कि इनमें भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को अद्भुत शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।