{"_id":"65619509458eb1805f039cc8","slug":"case-of-dogs-scratching-dead-body-kept-in-basement-of-private-hospital-in-rewari-2023-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: निजी अस्पताल के बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोचा, परिजनों का हंगामा, लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari: निजी अस्पताल के बेसमेंट में रखे शव को कुत्तों ने नोचा, परिजनों का हंगामा, लापरवाही का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 25 Nov 2023 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
शिवदत्त का आरोप है कि देर रात जब उनके परिवार के कुछ सदस्य नीचे रखे शव को देखने गए तो दो कुत्ते उसे नोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने कुत्तों को भगाया। जब इसकी शिकायत स्टाफ से की तो उन्होंने उल्टा डांटना शुरू कर दिया।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेवाड़ी के निजी अस्पताल के बेसमेंट में रखे एक व्यक्ति के शव को कुत्तों द्वारा नोचने का मामला सामने आया है। परिजनों ने कुत्तों को देखकर अस्पताल में हंगामा किया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में जांच चल रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
परिवार का आरोप है कि रात में न तो कोई सुरक्षा गार्ड था और न ही कोई अन्य सुरक्षा व्यवस्था थी। जिस स्थान पर शव रखा गया था, उसके आसपास खून से सने कुत्तों के पैरों के निशान भी मिले। वहीं, अस्पताल निदेशक डॉ. मणिकंदन ने परिजनों के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार नूंह जिले के तावडू क्षेत्र के सैनीपुरा निवासी लालाराम (40) एक गोदाम में काम करता था। शुक्रवार को ड्यूटी पर जाते समय उनकी बाइक को ट्रॉली ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण परिजनों ने उन्हें तावडू में प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद रेवाडी के सर्कुलर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
लालराम के चाचा के बेटे शिवदत्त ने बताया कि यहां भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा। शाम को ऑपरेशन हुआ, लेकिन सिर से खून बहना कम नहीं हुआ, जिससे उसके भाई की मौत हो गई। रात में डॉक्टर ने डेडबॉडी को अस्पताल के बेसमेंट में रख दिया।
शव को नोचते मिले कुत्ते
शिवदत्त का आरोप है कि देर रात जब उनके परिवार के कुछ सदस्य नीचे रखे शव को देखने गए तो दो कुत्ते उसे नोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने कुत्तों को भगाया। जब इसकी शिकायत स्टाफ से की तो उन्होंने उल्टा डांटना शुरू कर दिया। फर्श पर पड़ा खून और कुत्ते के पैरों के निशान भी साफ देखे जा सकते हैं।
हमारे पास वीडियो सबूत: अस्पताल प्रबंधन
डॉ. मणिकंदन ने बताया कि परिवार वालों ने हमारे स्टाफ के साथ मारपीट की। कर्मचारी एफआईआर दर्ज कराएंगे। इलाज में लापरवाही के आरोप भी निराधार हैं। जिस शख्स की मौत हुई उसकी हालत बेहद गंभीर थी। उनका दिमाग भी बुरी तरह जख्मी हो गया था. बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। यह बात घर वालों को भी पता थी। हमने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। ऑपरेशन भी किया लेकिन रात में उसकी मौत हो गई। हमारा शवगृह बेसमेंट में है। वहीं पर शव रखा गया है। हमारे पास वीडियो सबूत है।