{"_id":"68696c1fce0b5178630426dc","slug":"city-bus-service-started-but-bus-queue-shelters-were-not-built-rewari-news-c-198-1-rew1001-222118-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सिटी बस सेवा शुरू, पर नहीं बनाए गए बस क्यू शेल्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सिटी बस सेवा शुरू, पर नहीं बनाए गए बस क्यू शेल्टर
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 05 Jul 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन

फोटो: 18रेवाड़ी। शहर के सर्कुलर रोड पर चलती रोडवेज की सिटी बस। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। रोडवेज डिपो की ओर से 26 जनवरी से शहर के सर्कुलर रोड पर सिटी सेवा तो शुरू कर दी गई लेकिन छह माह बीतने के बाद भी बस क्यू शेल्टर नहीं बनाए गए। इससे यात्रियों को परेशानी होती है।
सर्कुलर रोड पर यात्री प्रतीक्षालय (बस क्यू शेल्टर) न होने और निर्धारित स्टॉपेज की जानकारी के अभाव में यात्री परेशान हैं। बसों के ठहराव का कोई निश्चित जगह नहीं है। सिटी बसें अगल-अलग स्थानों पर रुकती हैं।
इससे यात्रियों को यह समझ नहीं आता कि वह कहां खड़ा होकर बस का इंंतजार करे। तत्कालीन रोडवेज जीएम देवदत्त ने बस क्यू शेल्टर के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी की थी, लेकिन यह कार्य नहीं हो पाया।
तत्कालीन जीएम का स्थानांतरण होने के बाद क्यू शेल्टर का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। अब यात्रियों को परेशानी हो रही है।
शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू की गई सिटी बस सेवा अब अव्यवस्थाओं के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है। सर्कुलर रोड से होकर ये बसें गुजरती हैं लेकिन बस क्यू शेल्टर की ही सुविधा नहीं है।
यात्रियों को धूप, बारिश और ठंड में खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करना पड़ता है। कोई निश्चित स्टॉपेज न होने के कारण सिटी बसें कहीं भी रोक दी जाती हैं। यात्रियों का आरोप है कि कई बार तो बसें रुकती ही नहीं, क्योंकि पता नहीं होता कहां पर बस का स्टॉप है।
क्यू शेल्टर बनने से होगी आसानी
शहरवासियों का कहना है कि बस क्यू शेल्टर बनने से यात्रियों को बसों का इंतजार करते समय काफी सहूलियत होगी। मौजूदा समय में खासकर सर्कुलर रोड पर कोई शेल्टर न होने से यात्रियों को धूप, बारिश और ठंड में खुले में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा और परेशानी होती है। शेल्टर होने से वे खराब मौसम से बच सकेंगे और आरामदायक तरीके से अपनी बस का इंतजार कर पाएंगे। इसके अलावा, बस शेल्टर अक्सर निर्धारित स्टॉपेज को दर्शाते हैं, जिससे यात्रियों में स्टॉप को लेकर बना भ्रम दूर होगा। उन्हें पता होगा कि बस कहां रुकेगी और वे सुरक्षित रूप से वहीं खड़े होकर बस का इंतजार कर सकेंगे। यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद जरूरी है, जो उनकी दैनिक यात्रा को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाएगी।
वर्जन
बस क्यू शेल्टर बनाने की जिम्मेदारी शहर में नगर परिषद या नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद की होती है। सर्कुलर रोड शहर में आता है तो नगर परिषद की जिम्मेदारी है। हम जल्द नगर परिषद को लिखेंगे ताकि जल्द से जल्द बस क्यू शेल्टर बनाने का कार्य शुरू किया जा सके। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।-प्रदीप कुमार, जीएम रोडवेज रेवाड़ी।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। रोडवेज डिपो की ओर से 26 जनवरी से शहर के सर्कुलर रोड पर सिटी सेवा तो शुरू कर दी गई लेकिन छह माह बीतने के बाद भी बस क्यू शेल्टर नहीं बनाए गए। इससे यात्रियों को परेशानी होती है।
सर्कुलर रोड पर यात्री प्रतीक्षालय (बस क्यू शेल्टर) न होने और निर्धारित स्टॉपेज की जानकारी के अभाव में यात्री परेशान हैं। बसों के ठहराव का कोई निश्चित जगह नहीं है। सिटी बसें अगल-अलग स्थानों पर रुकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे यात्रियों को यह समझ नहीं आता कि वह कहां खड़ा होकर बस का इंंतजार करे। तत्कालीन रोडवेज जीएम देवदत्त ने बस क्यू शेल्टर के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी की थी, लेकिन यह कार्य नहीं हो पाया।
तत्कालीन जीएम का स्थानांतरण होने के बाद क्यू शेल्टर का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। अब यात्रियों को परेशानी हो रही है।
शहर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुरू की गई सिटी बस सेवा अब अव्यवस्थाओं के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है। सर्कुलर रोड से होकर ये बसें गुजरती हैं लेकिन बस क्यू शेल्टर की ही सुविधा नहीं है।
यात्रियों को धूप, बारिश और ठंड में खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करना पड़ता है। कोई निश्चित स्टॉपेज न होने के कारण सिटी बसें कहीं भी रोक दी जाती हैं। यात्रियों का आरोप है कि कई बार तो बसें रुकती ही नहीं, क्योंकि पता नहीं होता कहां पर बस का स्टॉप है।
क्यू शेल्टर बनने से होगी आसानी
शहरवासियों का कहना है कि बस क्यू शेल्टर बनने से यात्रियों को बसों का इंतजार करते समय काफी सहूलियत होगी। मौजूदा समय में खासकर सर्कुलर रोड पर कोई शेल्टर न होने से यात्रियों को धूप, बारिश और ठंड में खुले में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा और परेशानी होती है। शेल्टर होने से वे खराब मौसम से बच सकेंगे और आरामदायक तरीके से अपनी बस का इंतजार कर पाएंगे। इसके अलावा, बस शेल्टर अक्सर निर्धारित स्टॉपेज को दर्शाते हैं, जिससे यात्रियों में स्टॉप को लेकर बना भ्रम दूर होगा। उन्हें पता होगा कि बस कहां रुकेगी और वे सुरक्षित रूप से वहीं खड़े होकर बस का इंतजार कर सकेंगे। यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद जरूरी है, जो उनकी दैनिक यात्रा को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाएगी।
वर्जन
बस क्यू शेल्टर बनाने की जिम्मेदारी शहर में नगर परिषद या नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद की होती है। सर्कुलर रोड शहर में आता है तो नगर परिषद की जिम्मेदारी है। हम जल्द नगर परिषद को लिखेंगे ताकि जल्द से जल्द बस क्यू शेल्टर बनाने का कार्य शुरू किया जा सके। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।-प्रदीप कुमार, जीएम रोडवेज रेवाड़ी।