{"_id":"646865751befc44c2c016c2e","slug":"cm-flying-raids-on-illegal-liquor-hotel-in-kosli-of-rewari-2023-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: कोसली में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले होटल पर सीएम फ्लाईंग का छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: कोसली में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले होटल पर सीएम फ्लाईंग का छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 20 May 2023 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कोसली कस्बा के धारौली टी-प्वाइंट पर आशीष होटल खुला हुआ है। इस होटल में शराब बेची और पिलाई जा रही है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में होटल पर छामा मारा गया। होटल में रेड पड़ते ही शराब पीने वाले लोग भाग निकले।

रेवाड़ी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेवाड़ी के कस्बा कोसली में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक होटल पर छापेमारी की। होटल में अवैध रूप से ना केवल शराब पिलाई जा रही थी, बल्कि बेची भी जा रही थी। होटल से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई है। कोसली थाना में एक्साइज इंस्पेक्टर की शिकायत पर होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
कुर्सियों पर शराब और बीयर की बोतलें रखी मिली
जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कोसली कस्बा के धारौली टी-प्वाइंट पर आशीष होटल खुला हुआ है। इस होटल में शराब बेची और पिलाई जा रही है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में होटल पर छामा मारा गया। होटल में रेड पड़ते ही शराब पीने वाले लोग भाग निकले। होटल में बिछी कुर्सियों पर शराब और बीयर की बोतलें रखी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्रीज से शराब और बीयर की बोतल बरामद
सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के दौरान एक्साइज विभाग की टीम भी साथ रही। इस दौरान होटल संचालक सतेन्द्र को हिरासत में लेकर उससे लाइसेंस मांगा गया, लेकिन उसके पास कोई परमिट नहीं मिला। सीएम फ्लाइंग ने होटल की तलाशी ली तो फ्रीज में बीयर और शराब की बोतलें भरी हुई थी। बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई है। आरोपी होटल संचालक के खिलाफ कोसली थाना में केस भी दर्ज कराया गया है।
सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि पिछले कुछ माह के अंदर अवैध रूप से संचालत तमाम अहातों पर कार्रवाई की गई है। बीती रात भी कोसली में रेड की गई। गैर कानूनी काम करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।