सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   CM Flying raids on illegal liquor hotel in Kosli of Rewari

Rewari: कोसली में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले होटल पर सीएम फ्लाईंग का छापा, भारी मात्रा में शराब बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 20 May 2023 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कोसली कस्बा के धारौली टी-प्वाइंट पर आशीष होटल खुला हुआ है। इस होटल में शराब बेची और पिलाई जा रही है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में होटल पर छामा मारा गया। होटल में रेड पड़ते ही शराब पीने वाले लोग भाग निकले।

CM Flying raids on illegal liquor hotel in Kosli of Rewari
रेवाड़ी पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

रेवाड़ी के कस्बा कोसली में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक होटल पर छापेमारी की। होटल में अवैध रूप से ना केवल शराब पिलाई जा रही थी, बल्कि बेची भी जा रही थी। होटल से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई है। कोसली थाना में एक्साइज इंस्पेक्टर की शिकायत पर होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


कुर्सियों पर शराब और बीयर की बोतलें रखी मिली
जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कोसली कस्बा के धारौली टी-प्वाइंट पर आशीष होटल खुला हुआ है। इस होटल में शराब बेची और पिलाई जा रही है। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में होटल पर छामा मारा गया। होटल में रेड पड़ते ही शराब पीने वाले लोग भाग निकले। होटल में बिछी कुर्सियों पर शराब और बीयर की बोतलें रखी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्रीज से शराब और बीयर की बोतल बरामद
सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के दौरान एक्साइज विभाग की टीम भी साथ रही। इस दौरान होटल संचालक सतेन्द्र को हिरासत में लेकर उससे लाइसेंस मांगा गया, लेकिन उसके पास कोई परमिट नहीं मिला। सीएम फ्लाइंग ने होटल की तलाशी ली तो फ्रीज में बीयर और शराब की बोतलें भरी हुई थी। बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई है। आरोपी होटल संचालक के खिलाफ कोसली थाना में केस भी दर्ज कराया गया है।

सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि पिछले कुछ माह के अंदर अवैध रूप से संचालत तमाम अहातों पर कार्रवाई की गई है। बीती रात भी कोसली में रेड की गई। गैर कानूनी काम करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed