{"_id":"649a87a478ebe758e50e79e4","slug":"jewelery-worth-about-rs-6-lakh-stolen-from-house-in-sector-4-in-rewari-2023-06-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: घर से चोरी हुए छह लाख के गहने, परिवार ने नौकरानी पर जताया शक, पुलिस ने शुरू की जांच","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: घर से चोरी हुए छह लाख के गहने, परिवार ने नौकरानी पर जताया शक, पुलिस ने शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 27 Jun 2023 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
संदीप ने बताया कि उन्हें किसी और पर नहीं, बल्कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी पर ही शक है। वे 4 बहनें हैं। कभी 2 तो कभी 3 बहनें घर पर काम करने आती थीं। उनका पूरा शक साहीदा और रुकसाना पर है।

चोरी
विस्तार
रेवाड़ी में सेक्टर चार में एक घर से करीब 6 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार ने नौकरानी पर शक जताया है।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। पत्नी तैयार होने लगी तो उसे बेड से गहने गायब मिले। इनमें 18 ग्राम सोने का कड़ा, 18.5 ग्राम की चेन, 6.5 ग्राम की अंगूठी, 30 ग्राम का हार, 5 ग्राम के कांटे, 11.5 ग्राम की गलसरी और 3.5 ग्राम का लॉकेट शामिल है। यह सभी गहने पैकिंग डिब्बी में थे और उन्हें एक बैग में डालकर बेड में रखा गया था।
संदीप ने बताया कि उन्हें किसी और पर नहीं, बल्कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी पर ही शक है। वे 4 बहनें हैं। कभी 2 तो कभी 3 बहनें घर पर काम करने आती थीं। उनका पूरा शक साहीदा और रुकसाना पर है। घर से गहने गायब होने की सूचना संदीप ने तुरंत पुलिस को दी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था। पत्नी तैयार होने लगी तो उसे बेड से गहने गायब मिले। इनमें 18 ग्राम सोने का कड़ा, 18.5 ग्राम की चेन, 6.5 ग्राम की अंगूठी, 30 ग्राम का हार, 5 ग्राम के कांटे, 11.5 ग्राम की गलसरी और 3.5 ग्राम का लॉकेट शामिल है। यह सभी गहने पैकिंग डिब्बी में थे और उन्हें एक बैग में डालकर बेड में रखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदीप ने बताया कि उन्हें किसी और पर नहीं, बल्कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी पर ही शक है। वे 4 बहनें हैं। कभी 2 तो कभी 3 बहनें घर पर काम करने आती थीं। उनका पूरा शक साहीदा और रुकसाना पर है। घर से गहने गायब होने की सूचना संदीप ने तुरंत पुलिस को दी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है।