{"_id":"64df11c9f689c75e930dcc24","slug":"married-woman-absconded-from-home-after-six-months-of-marriage-in-rewari-2023-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: विवाह के छह माह बाद घर से विवाहिता फरार, साढ़े 9 लाख रुपये व साढ़े 3 लाख के जेवरात ले गई","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: विवाह के छह माह बाद घर से विवाहिता फरार, साढ़े 9 लाख रुपये व साढ़े 3 लाख के जेवरात ले गई
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 18 Aug 2023 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार
रेवाड़ी से विवाहिता के घर भागने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला घर से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी एवं करीब साढ़े 3 लाख रुपये के जेवरात भी अपने साथ ले गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रेवाड़ी के मोहल्ला शांतिनगर के नसियाजी रोड से एक विवाहिता साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी और साढ़े 3 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई। फरीदाबाद जिला निवासी युवती का छह माह पूर्व रेवाड़ी निवासी युवक के साथ विवाह हुआ था। शिकायत के बाद शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस ने पति की शिकायत पर विवाहिता के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पुलिस को दी शिकायत में नसिया जी रोड निवासी गजराज ने बताया कि 26 फरवरी 2023 को उसका विवाह शीतल उर्फ दिव्या के साथ संपन्न हुई है। उसकी मां नेत्रहीन है। रोजाना की तरह 16 अगस्त को वह अपनी दुकान पर गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी और मां दोनों थी। उसकी पत्नी पीछे से किसी को बिना कुछ बताए हुए घर से लापता हो गई। जब वह घर पहुंचा तो पत्नी वहां से गायब मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी मां को कुछ नहीं पता था। गजराज ने बताया कि उसकी पत्नी घर से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी एवं करीब साढ़े 3 लाख रुपये के जेवरात भी अपने साथ ले गई। गजराज ने अपने स्तर पर उसकी काभी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शिकायत के बाद पुलिस ने विवाहिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।