{"_id":"6466e74f2f328da6b50c09f3","slug":"youth-shot-dead-for-chasing-accused-who-came-to-steal-in-rewari-police-checking-cctv-2023-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: चोरी करने आए आरोपियों का पीछा करने पर युवक को मारी गोली, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: चोरी करने आए आरोपियों का पीछा करने पर युवक को मारी गोली, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 19 May 2023 08:34 AM IST
विज्ञापन
सार
रेवाड़ी के गांव मोहदीनपुर के रहने वाले रामबिलास के घर में चोर घुस गए। मुकेश ने चोरों को पकड़ने के इरादे से गांव के ही रहने वाले अपने साथी सुनील को इसकी सूचना दी। चोरों ने भागने का प्रयास किया। ग्रामीण ने उनका पीछा शुरू कर दिया। भाग रहे आरोपियों ने पीछा कर रहे सुनील को गोली मार दी।

crime demo, Arrested demo
- फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
रेवाड़ी के रोहराई थाना क्षेत्र के गांव मोहदीनपुर में गुरुवार की रात चोरी करने आए आरोपियों ने उनका पीछा कर रहे एक युवक को गोली मार दी। युवक के कंधे में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी फायरिंग करते हुए रात फरार हो गए। सूचना रोहड़ाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार रात को गांव मोहदीनपुर के रहने वाले रामबिलास के घर में चोर घुस गए। घर के सामने सो रहे गांव के ही मुकेश को चोरों के आने की भनक लग गई। कुछ दिन पहले भी गांव में चोरी की वारदात हुई थी। मुकेश ने चोरों को पकड़ने के इरादे से गांव के ही रहने वाले अपने साथी सुनील को इसकी सूचना दी। सुनील मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को भी जगा दिया। ग्रामीणों के जागने के बाद चोरों ने भागने का प्रयास किया। ग्रामीण ने उनका पीछा शुरू कर दिया। भाग रहे आरोपियों ने पीछा कर रहे सुनील को गोली मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस आरोपियों की तलाश जुटी
सुनील के कंधे में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और बदमाश रात को ही मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने सुनील को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद कंधे में लगी गोली को बाहर निकाला। पुलिस अभी आरोपियों की तलाश कर रही है।