{"_id":"693f13072959aa9a710ff489","slug":"decision-to-ban-djs-rewari-news-c-198-1-rew1001-230407-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: डीजे बजाने पर रोक लगाने का लिया फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: डीजे बजाने पर रोक लगाने का लिया फैसला
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
मीरपुर स्थित अनुसूचित जाति धर्मशाला में आयोजित बैठक में पहुंचे समाज के लोग। स्रोत : समाज
विज्ञापन
रेवाड़ी। धानक समाज की बैठक मीरपुर स्थित अनुसूचित जाति धर्मशाला में रविवार को संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता पतराम देहरान ने की जबकि संचालन महासचिव दयाराम मोरवाल द्वारा किया गया। बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें डीजे बजाने पर खासतौर पर रोक रही।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा शिक्षा के प्रति लोगों को प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही जिलास्तर पर समाज के बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था शीघ्र शुरू करने का निर्णय भी लिया गया।
इसमें मृत्यु भोज प्रथा को बंद करने तथा समाज के कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर रोक लगाने का भी फैसला किया गया। बैठक के बाद धानक समाज रेवाड़ी ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सुधीर एडवोकेट को ग्रामीण प्रधान, टीनू कुमार को शहरी प्रधान, संजय माल्हेडा व प्रेमप्रकाश मोरवाल को उपप्रधान, अजीत सिंह एडवोकेट को महासचिव, बृह्मदत्त को सह-सचिव बनाया। वहीं रूपेश खरेरा को कोषाध्यक्ष, संदीप नागर को सह-कोषाध्यक्ष, रविंद्र कुमार को प्रेस सचिव व राजपाल सिंह को सह-प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में समिति के प्रधान वेदप्रकाश बनवाल, ओमप्रकाश डाबला, जेई विजय डाबला, टीनू प्रधान, सुभाष सोलंकी, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
Trending Videos
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा शिक्षा के प्रति लोगों को प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही जिलास्तर पर समाज के बच्चों के लिए कोचिंग की व्यवस्था शीघ्र शुरू करने का निर्णय भी लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें मृत्यु भोज प्रथा को बंद करने तथा समाज के कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर रोक लगाने का भी फैसला किया गया। बैठक के बाद धानक समाज रेवाड़ी ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सुधीर एडवोकेट को ग्रामीण प्रधान, टीनू कुमार को शहरी प्रधान, संजय माल्हेडा व प्रेमप्रकाश मोरवाल को उपप्रधान, अजीत सिंह एडवोकेट को महासचिव, बृह्मदत्त को सह-सचिव बनाया। वहीं रूपेश खरेरा को कोषाध्यक्ष, संदीप नागर को सह-कोषाध्यक्ष, रविंद्र कुमार को प्रेस सचिव व राजपाल सिंह को सह-प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। बैठक में समिति के प्रधान वेदप्रकाश बनवाल, ओमप्रकाश डाबला, जेई विजय डाबला, टीनू प्रधान, सुभाष सोलंकी, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।