{"_id":"6944468276ab48de2506bfab","slug":"due-to-the-construction-of-rub-on-the-hisar-sadulpur-railway-line-the-route-of-the-train-service-will-be-changed-rewari-news-c-198-1-rew1001-230639-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: हिसार-सादुलपुर रेलखंड पर आरयूबी निर्माण कार्य की वजह से रेलसेवा का होगा मार्ग परिवर्तित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: हिसार-सादुलपुर रेलखंड पर आरयूबी निर्माण कार्य की वजह से रेलसेवा का होगा मार्ग परिवर्तित
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। रेलवे की ओर से बीकानेर मंडल के अंतर्गत हिसार-सादुलपुर रेलखंड पर हिसार-चडोद स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 15 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द रहेंगी जबकि कुछ रेलसेवाओं के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली सवारी गाड़ी 24 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग हिसार-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन हांसी, भिवानी, चरखी दादरी और झाड़ली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Trending Videos
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द रहेंगी जबकि कुछ रेलसेवाओं के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली सवारी गाड़ी 24 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग हिसार-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन हांसी, भिवानी, चरखी दादरी और झाड़ली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।