{"_id":"695ffa9cf45214a84f0510c4","slug":"employees-raised-demands-for-salary-payment-and-service-security-rewari-news-c-198-1-rew1001-231763-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: कर्मचारियों ने वेतन भुगतान और सेवा-सुरक्षा की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: कर्मचारियों ने वेतन भुगतान और सेवा-सुरक्षा की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते कर्मचारी। स्रोत : कर्मचारी
- फोटो : bhadrawah news
विज्ञापन
रेवाड़ी। द रेवाड़ी सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक में कार्यरत एचकेआरएन (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) के सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बैंक प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों ने बैंक के जनरल मैनेजर प्रशांत यादव, चेयरमैन अजय पटोदा, हरको बैंक के निदेशक मुकेश यादव को ज्ञापन सौपकर अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा-सुरक्षा का लाभ प्रदान करने की मांग की।
ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि जिन कर्मचारियों का कार्य अनुभव पांच वर्ष से कम है, उन्हें भी सेवा-सुरक्षा का लाभ दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही कर्मचारियों ने पिछले तीन माह से लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान कराने की भी मांग उठाई। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन लंबित होने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन अजय पटोदा एवं हरको बैंक के निदेशक मुकेश यादव ने हरको बैंक के प्रबंध निदेशक को दूरभाष के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर प्रबंध निदेशक द्वारा जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।
कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि बैंक प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा और शीघ्र ही सेवा-सुरक्षा एवं वेतन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।
Trending Videos
कर्मचारियों ने बैंक के जनरल मैनेजर प्रशांत यादव, चेयरमैन अजय पटोदा, हरको बैंक के निदेशक मुकेश यादव को ज्ञापन सौपकर अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा-सुरक्षा का लाभ प्रदान करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि जिन कर्मचारियों का कार्य अनुभव पांच वर्ष से कम है, उन्हें भी सेवा-सुरक्षा का लाभ दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही कर्मचारियों ने पिछले तीन माह से लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान कराने की भी मांग उठाई। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन लंबित होने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन अजय पटोदा एवं हरको बैंक के निदेशक मुकेश यादव ने हरको बैंक के प्रबंध निदेशक को दूरभाष के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर प्रबंध निदेशक द्वारा जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।
कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि बैंक प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा और शीघ्र ही सेवा-सुरक्षा एवं वेतन संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।