{"_id":"686c195aa1abb24f7902c55a","slug":"even-after-the-release-of-two-merit-lists-35-percent-seats-in-graduation-are-vacant-rewari-news-c-198-1-rew1001-222201-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: दो मेरिट सूची जारी होने के बाद भी स्नातक में 35 प्रतिशत सीटें खाली, कल से होगी फिजिकल काउंसिलिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: दो मेरिट सूची जारी होने के बाद भी स्नातक में 35 प्रतिशत सीटें खाली, कल से होगी फिजिकल काउंसिलिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 3राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में सत्यापन कराते विद्यार्थी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए दो मेरिट सूची जारी होने के बाद भी 35 प्रतिशत सीटें खाली हैं। काउंसिलिंग 9 जुलाई से होगी। दूसरी मेरिट सूची जारी होने के बाद सोमवार को फीस जमा करने की तिथि रात 11:59 तक समाप्त हो गई है। सोमवार तक फीस जमा नहीं करवाने वाले विद्यार्थियों की सीट को रिक्त माना जाएगा।
स्नातक प्रथम वर्ष में विभिन्न संकायों में दाखिले के लिए अभी तक सभी महाविद्यालयों में दो मेरिट लिस्ट जारी हुई है। इनके आधार पर बहुत ही कम विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। इसके कारण सभी महाविद्यालयों में ज्यादा संख्या में सीट रिक्त बची हुई है।
अब इन रिक्त सीटों को भरने के लिए 9 जुलाई से फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद दाखिला नहीं ले पाए या जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया वह फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिला ले सकेंगे।
इसके बाद 10 जुलाई को दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को विषय में बदलाव करने का अवसर दिया जाएगा। 11 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।
18 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक पहले वाले 100 रुपये विलंब शुल्क और 100 रुपये प्रतिदिन विलंब शुल्क भरकर विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे।
गांव खरखड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. मनु कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए अब तक दो मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी हैं, लेकिन महाविद्यालयों में अभी 35 प्रतिशत सीटें खाली हैं।
इसका मुख्य कारण यह है कि प्रोफेशनल कोर्सेज के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं और दाखिला नहीं ले पा रहे हैं।
यह स्थिति हर वर्ष देखने को मिलती है। अधिकांश विद्यार्थी ओपन काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला लेते हैं, और जैसे-जैसे काउंसिलिंग आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे करीब 80 प्रतिशत सीटें भर जाती हैं। यह आंकड़ा हर साल लगभग समान रहता है।
राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा
कोर्स-- चयनित विद्यार्थी-- कुल सीटें
बीए-- 98-- 320
बीकॉम-- 25-- 160
बीएससी-- 20-- 80
-- -- -- -- -- -
सेक्टर 18 स्थित कन्या महाविद्यालय
कोर्स-- चयनित विद्यार्थी-- कुल सीटें
बीए-- 201-- 560
बीकॉम-- 83-- 240
बीसीए-- 35-- 60
बीएससी (जीव विज्ञान)-- 90-- 160
बीएससी (भौतिक विज्ञान)-- 47-- 240
बीएससी (मेजर विज्ञान)-- 10-- 60
वर्जन
मेरिट सूची में जो विद्यार्थी शामिल हैं, उनके द्वारा फीस जमा करवाने का सोमवार को अंतिम दिन था। इसके बाद फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।-डॉ. मनु कुमार, नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए दो मेरिट सूची जारी होने के बाद भी 35 प्रतिशत सीटें खाली हैं। काउंसिलिंग 9 जुलाई से होगी। दूसरी मेरिट सूची जारी होने के बाद सोमवार को फीस जमा करने की तिथि रात 11:59 तक समाप्त हो गई है। सोमवार तक फीस जमा नहीं करवाने वाले विद्यार्थियों की सीट को रिक्त माना जाएगा।
स्नातक प्रथम वर्ष में विभिन्न संकायों में दाखिले के लिए अभी तक सभी महाविद्यालयों में दो मेरिट लिस्ट जारी हुई है। इनके आधार पर बहुत ही कम विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। इसके कारण सभी महाविद्यालयों में ज्यादा संख्या में सीट रिक्त बची हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब इन रिक्त सीटों को भरने के लिए 9 जुलाई से फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद दाखिला नहीं ले पाए या जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया वह फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिला ले सकेंगे।
इसके बाद 10 जुलाई को दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को विषय में बदलाव करने का अवसर दिया जाएगा। 11 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।
18 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक पहले वाले 100 रुपये विलंब शुल्क और 100 रुपये प्रतिदिन विलंब शुल्क भरकर विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे।
गांव खरखड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. मनु कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए अब तक दो मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी हैं, लेकिन महाविद्यालयों में अभी 35 प्रतिशत सीटें खाली हैं।
इसका मुख्य कारण यह है कि प्रोफेशनल कोर्सेज के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं और दाखिला नहीं ले पा रहे हैं।
यह स्थिति हर वर्ष देखने को मिलती है। अधिकांश विद्यार्थी ओपन काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला लेते हैं, और जैसे-जैसे काउंसिलिंग आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे करीब 80 प्रतिशत सीटें भर जाती हैं। यह आंकड़ा हर साल लगभग समान रहता है।
राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा
कोर्स
बीए
बीकॉम
बीएससी
सेक्टर 18 स्थित कन्या महाविद्यालय
कोर्स
बीए
बीकॉम
बीसीए
बीएससी (जीव विज्ञान)
बीएससी (भौतिक विज्ञान)
बीएससी (मेजर विज्ञान)
वर्जन
मेरिट सूची में जो विद्यार्थी शामिल हैं, उनके द्वारा फीस जमा करवाने का सोमवार को अंतिम दिन था। इसके बाद फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।-डॉ. मनु कुमार, नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा।