{"_id":"62f6163b5173fd2d873d485d","slug":"haryana-panchayat-minister-devendra-babli-held-meetings-with-jjp-workers-in-rewari","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: पंचायत चुनाव अपने निशान पर नहीं लड़ेगी जजपा, रेवाड़ी में बोले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari: पंचायत चुनाव अपने निशान पर नहीं लड़ेगी जजपा, रेवाड़ी में बोले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 12 Aug 2022 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार
पंचायत चुनावों को इन दिनों चर्चाओं से माहौल गर्म है। अदालत में इस चुनाव को लेकर दायर याचिकाओं के लंबित होने की सूरत में चुनाव की तारीखों पर असर जरूर पड़ सकता है मगर पंचायत मंत्री बबली का दावा है कि सितंबर में ही पंचायत चुनाव होंगे।

देवेंद्र बबली।
- फोटो : फाइल
विस्तार
रेवाड़ी में शुक्रवार को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें की। बाद में उन्होंने संकेत किया कि हरियाणा में पंचायत चुनाव सितंबर माह में ही होंगे। जल्द इस चुनाव की तारीखों को लेकर जरूरी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव आपसी भाईचारे का है। इसलिए जजपा इसे अपने पार्टी निशान पर नहीं लड़ेगी। इससे पहले हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह रेवाड़ी में प्रशासन के साथ एक बैठक के बाद कहा था कि सितंबर में पंचायत चुनाव एक चरण में कराए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत चुनावों को इन दिनों चर्चाओं से माहौल गर्म है। अदालत में इस चुनाव को लेकर दायर याचिकाओं के लंबित होने की सूरत में चुनाव की तारीखों पर असर जरूर पड़ सकता है मगर पंचायत मंत्री बबली के इस बयान के मायने साफ हैं कि सितंबर में ही पंचायत चुनाव होंगे। इस मौके पर पंचायत मंत्री को जिले में पहली बार पहुंचने पर उन्होंने पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। मंत्री ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में जजपा अपना जनाधार बढ़ाने के लिए पूरी तरह गंभीर है और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उधर जजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में मंत्री बबली ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन - जन तक पहुंचाया जाना चाहिए। विधानसभा चुनाव तक जजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में जितने वायदे किए, उनको पूरा किया जा रहा है। उधर प्रशासनिक अधिकारियों से अलग तौर पर मुलाकात में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।