सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Municipal elections...candidates active, hoardings put up at intersections

Rewari News: नप चुनाव...दावेदार सक्रिय, चौक-चौराहों पर लगे होर्डिंग

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Updated Sun, 18 Jan 2026 11:32 PM IST
विज्ञापन
Municipal elections...candidates active, hoardings put up at intersections
भाड़ावास ओवरब्रिज के नीचे लगा प्रत्याशी का बैनर। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर के चौक चौराहों पर पहले ही बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से होर्डिंग्स लगाए गए थे। इनके खिलाफ ठोक कार्रवाई नहीं हुई थी कि नगर परिषद के चुनाव में दावेदारी करने वाले लोगों के बड़े पैमाने पर होर्डिंग्स लग गए हैं। इनसे शहर की सुंदरता बिगड़ रही है।
Trending Videos

नगर परिषद के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के होर्डिंग्स व बैनर की भरमार हो चुकी है। नाईवाली चौक, झज्जर चौक, रेलवे चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आंबेडकर चौक, सर्कुलर रोड और दिल्ली रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों पर अवैध होर्डिंग्स और बैनर देखने को मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

नगर परिषद ने अवैध तरीके से लगाएगए होर्डिंग्स के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की है। नतीजा ये रहा है कि नगर परिषद विज्ञापन से भी शुल्क नहीं वसूल पाया है। उल्टा अवैध विज्ञापन नगर परिषद को ही चूना लगाने का काम कर रहे हैं।
साल 2025-26 के लिए 1.60 करोड़ रुपये विज्ञापन चार्ज वसूल का लक्ष्य रखा गया, मगर अभी तक 8 लाख रुपये ही वसूले गए हैं, इस वर्ष 2 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा गया है। लोगों का बिना पैसा दिए ही कार्य चल रहा है। यह स्थिति हर वर्ष की है।
इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। हैरानी की बात ये है कि पूरे शहर में विज्ञापन लगाने के लिए 25 यूनिपोल ही तय हैं। छोटे होर्डिंग की तो भरमार है। ऊपर-नीचे ही कई संस्थानों, राजनीतिक व कामर्शियल होर्डिंग लगाए गए हैं।
सर्कुलर रोड पर बस स्टैंड से धारूहेड़ा चुंगी की ओर चलते हैं तो तकरीबन स्ट्रीट लाइटों के पोल पर होर्डिंग लटके नजर आते हैं। एक दो नहीं बल्कि इक्कट्ठे ही 4-5 होर्डिंग ऊपर-नीचे लटकाए हुए हैं।
शहर में सभी जगह छोटे-बड़े हाेर्डिंग लगे हुए हैं। नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारी इनको नजरअंदाज कर रहे हैं। जगह-जगह अवैध होर्डिंग लगने से सेक्टर, मॉडल टाउन, गोपाल देव चौक, दिल्ली रोड, बाइपास, अग्रसेन चौक, झज्जर चौक बावल रोड सहित काफी स्थानों की सुंदरता खराब हो रही है। लोग अपनी मनमर्जी की जगह होर्डिंग लगा रहे हैं।
-
तिरंगा लाइट्स को भी हो रहा नुकसान
होर्डिंग्स से न सिर्फ शहर बदसूरत हो रहा है, बल्कि नगर परिषद द्वारा 45 लाख रुपये की लागत से लगाई गई तिरंगा लाइट्स को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया है। नगर परिषद ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न खंभों पर तिरंगा लाइट्स लगाई हैं, लेकिन उन्हीं खंभों पर अवैध होर्डिंग्स टंगे हुए हैं। होर्डिंग्स के कारण लाइट्स खराब होने की आशंका बनी हुई है। अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने की बात जरूर हुई, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आई। हालात ऐसे हैं कि शहर धीरे-धीरे बदसूरती की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
--


वर्षों से लगे अवैध होर्डिंग, ठोस कार्रवाई की जरूरत
हंस नगर निवासी दिनेश ने बताया कि हर चौक चौराहे पर अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं, जबकि शहर की सुंदरता पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। यह अवैध होर्डिंग सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं। भक्ति नगर निवासी भगत सिंह ने बताया कि सालों से अवैध होर्डिंग लग रहे हैं, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। इन पर ठोस कार्रवाई की जरूरत है।



वर्जन:


अवैध होर्डिंग हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। अगर अवैध होर्डिंग पाए गए तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शहर की सुंदरता को बरकरार रखना हमारी प्राथमिकता है।-सुशील भुक्कल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद रेवाड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed