{"_id":"64858f5cc63fb497be0fc376","slug":"man-killed-aunt-in-old-enmity-in-rewari-2023-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: शराबी युवक ने डंडे से पीट कर की ताई की हत्या, प्लॉट में अकेली थी महिला, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari: शराबी युवक ने डंडे से पीट कर की ताई की हत्या, प्लॉट में अकेली थी महिला, जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sun, 11 Jun 2023 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव जाटूवास निवासी 70 वर्षीय चंद्रो देवी रोजाना की तरह शनिवार रात को भी प्लॉट में पशुओं के पास सो रही थी। रविवार सुबह परिवार के लोग प्लाट में पहुंचे तो चंद्रो देवी का शव बाहर रास्ते में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था।

रेवाड़ी में महिला की हत्या
- फोटो : Demo Pic
विस्तार
रेवाड़ी के मॉडल नाउन थाना क्षेत्र के गांव जाटूवास में पुरानी रंजिश में शनिवार रात को एक युवक ने अपनी ताई की डंडे से पीट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। रविवार सुबह घटना के बारे में जानकारी मिली। घटना के वक्त मृतका अपने प्लॉट में अकेली थी। हत्या की यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार गांव जाटूवास निवासी 70 वर्षीय चंद्रो देवी रोजाना की तरह शनिवार रात को भी प्लॉट में पशुओं के पास सो रही थी। रविवार सुबह परिवार के लोग प्लाट में पहुंचे तो चंद्रो देवी का शव बाहर रास्ते में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। बुजुर्ग महिला को डंडे से बुरी तरह पीटा गया था। पूरे शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो चंद्रो देवी का भतीजा प्रदीप डंडे से हमला करते हुए दिखाई दिया। फुटेज में प्रदीप प्लॉट के सामने चंद्रो देवी के साथ डंडे से बुरी तरह मारपीट कर रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वह अपने घर से रात से ही लापता मिला। पुलिस ने मौके से सबूतों व सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक प्रदीप शराब पीने का आदी है। वह पहले भी कई बार चंद्रो देवी व उनके बेटों के साथ झगड़ा कर चुका है। रात को आरोपी के प्लॉट में पहुंचने के कारण चंद्रो देवी बाहर आ गई और प्रदीप ने रास्ते में डंडे से हमला कर दिया। माडल टाउन थाना पुलिस ने मृतका के बेटे सूरजमल की शिकायत पर प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।