{"_id":"686c18f877423075d8098768","slug":"mla-heard-the-problems-in-the-solution-camp-rewari-news-c-198-1-rew1001-222202-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: समाधान शिविर में विधायक ने सुनीं समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: समाधान शिविर में विधायक ने सुनीं समस्याएं
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 4समाधान शिविर में जन समस्याओं को सुनते हुए विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण यादव साथ में डीसी
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में शिकायत सुनने पहुंचे। उन्होंने डीसी अभिषेक मीणा के साथ लोगों की शिकायतें सुनीं और समाधान का निर्देश संंबंधित अधिकारियों दिया।
विधायक ने कहा कि बारिश के मौसम में वन विभाग, पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के साथ मिलकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण करें। पौधों के रखरखाव का भी इंतजाम किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया है। पेड़ हमारे जीवन के लिए अहम है। हर व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और उनका संरक्षण करे।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के मौसम में कहीं भी जलभराव न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों और आस-पास सफाई व्यवस्था पर ध्यान रखें।
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर में अब तक 3473 शिकायतें आईं जिनमें 2900 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। 323 शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया चल रही है। शेष शिकायतें अदालती प्रक्रिया में विचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं और पुलिस विभाग से जुड़े मामले लेकर पहुंचे थे।
इस अवसर पर एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में शिकायत सुनने पहुंचे। उन्होंने डीसी अभिषेक मीणा के साथ लोगों की शिकायतें सुनीं और समाधान का निर्देश संंबंधित अधिकारियों दिया।
विधायक ने कहा कि बारिश के मौसम में वन विभाग, पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के साथ मिलकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण करें। पौधों के रखरखाव का भी इंतजाम किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया है। पेड़ हमारे जीवन के लिए अहम है। हर व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाए और उनका संरक्षण करे।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के मौसम में कहीं भी जलभराव न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों और आस-पास सफाई व्यवस्था पर ध्यान रखें।
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर में अब तक 3473 शिकायतें आईं जिनमें 2900 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। 323 शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया चल रही है। शेष शिकायतें अदालती प्रक्रिया में विचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं और पुलिस विभाग से जुड़े मामले लेकर पहुंचे थे।
इस अवसर पर एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत मौजूद रहे।