{"_id":"686c1bd3520c7052c10c2a19","slug":"pilgrims-going-to-maa-vaishno-devi-reached-rewari-rewari-news-c-198-1-rew1001-222229-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मां वैष्णो देवी जा रहे पदयात्री रेवाड़ी पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मां वैष्णो देवी जा रहे पदयात्री रेवाड़ी पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 28आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में जत्था का स्वागत करते भक्तजन। स्रोत : मंदिर
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। राजस्थान के कारोली के गांव लांगरा बुगडार से चलकर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रही 13वीं पदयात्रा सोमवार को रेवाड़ी पहुंची। शहर के आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में पुजारी सुमन भारद्वाज और दिनेश शर्मा की अगुवाई में पदयात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया।
शाम को श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ यात्रा को झज्जर के लिए रवाना किया। इसमें शामिल यात्री नृत्य करते हुए जा रहे थे। मां वैष्णो देवी भक्त मंडल के बैनर तले भारी संख्या में श्रद्धालु धर्मेश जिंदल और रमेश चंद मीणा की अगुवाई में 30 जून को कारोली से चले थे। छठे दिन यह यात्रा रेवाड़ी पहुंची।
शिव मंदिर में यात्रा का स्वागत किया गया। दिन में विश्राम व प्रसाद ग्रहण करने के बाद यात्रा शाम को झज्जर के लिए रवाना हुई। यात्रा की अगुवाई कर रहे धर्मेश जिंदल व रमेश चंद मीणा ने बताया कि करीब 980 किलोमीटर की यह यात्रा वह लगभग एक माह में पूरी करेंगे।
प्रतिदिन 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा पदयात्रियों द्वारा की जा रही है। पिछले 12 वर्ष से यह यात्रा हर्षोल्लास के साथ संचालित हो रही है। सुमन भारद्वाज व दिनेश शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस यात्रा का मंदिर परिसर में स्वागत किया जा रहा है। यात्रियों के विश्राम व भोजन की व्यवस्था की जाती है।
पदयात्रियों की संख्या कभी अधिक व कभी कम होती रहती है, लेकिन भक्तों के जोश व उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई देती। उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा में 25 साल से लेकर 65 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु शामिल हैं। शाम के समय यात्रा को गीत व नृत्य के साथ पदयात्रियों को रवाना किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। राजस्थान के कारोली के गांव लांगरा बुगडार से चलकर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रही 13वीं पदयात्रा सोमवार को रेवाड़ी पहुंची। शहर के आजाद चौक स्थित शिव मंदिर में पुजारी सुमन भारद्वाज और दिनेश शर्मा की अगुवाई में पदयात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया।
शाम को श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ यात्रा को झज्जर के लिए रवाना किया। इसमें शामिल यात्री नृत्य करते हुए जा रहे थे। मां वैष्णो देवी भक्त मंडल के बैनर तले भारी संख्या में श्रद्धालु धर्मेश जिंदल और रमेश चंद मीणा की अगुवाई में 30 जून को कारोली से चले थे। छठे दिन यह यात्रा रेवाड़ी पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिव मंदिर में यात्रा का स्वागत किया गया। दिन में विश्राम व प्रसाद ग्रहण करने के बाद यात्रा शाम को झज्जर के लिए रवाना हुई। यात्रा की अगुवाई कर रहे धर्मेश जिंदल व रमेश चंद मीणा ने बताया कि करीब 980 किलोमीटर की यह यात्रा वह लगभग एक माह में पूरी करेंगे।
प्रतिदिन 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा पदयात्रियों द्वारा की जा रही है। पिछले 12 वर्ष से यह यात्रा हर्षोल्लास के साथ संचालित हो रही है। सुमन भारद्वाज व दिनेश शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस यात्रा का मंदिर परिसर में स्वागत किया जा रहा है। यात्रियों के विश्राम व भोजन की व्यवस्था की जाती है।
पदयात्रियों की संख्या कभी अधिक व कभी कम होती रहती है, लेकिन भक्तों के जोश व उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई देती। उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा में 25 साल से लेकर 65 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु शामिल हैं। शाम के समय यात्रा को गीत व नृत्य के साथ पदयात्रियों को रवाना किया गया।