{"_id":"686c186940a67a2d3f0c1296","slug":"prof-karan-singh-will-be-the-technical-advisor-to-the-vice-chancellor-rewari-news-c-198-1-rew1001-222208-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: प्रो. करण सिंह होंगे कुलपति के तकनीकी सलाहकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: प्रो. करण सिंह होंगे कुलपति के तकनीकी सलाहकार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 10प्रोफेसर करण सिंह। स्रोत : विवि
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. करण सिंह को कुलपति प्रो. असीम मिगलानी के तकनीकी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं शोध कार्यों में दक्षता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रो. करण सिंह विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद का कार्य भी देख रहे हैं। पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक भी रह चुके हैं। वह रसायन विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता भी हैं। वह विश्वविद्यालय के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं।
प्रो. करण सिंह ने कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी और प्रो. दिलबाग सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह ईमानदारी, मेहनत एवं पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। विश्वविद्यालय को शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जाएगा। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. करण सिंह को कुलपति प्रो. असीम मिगलानी के तकनीकी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं शोध कार्यों में दक्षता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रो. करण सिंह विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद का कार्य भी देख रहे हैं। पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक भी रह चुके हैं। वह रसायन विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता भी हैं। वह विश्वविद्यालय के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रो. करण सिंह ने कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी और प्रो. दिलबाग सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह ईमानदारी, मेहनत एवं पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। विश्वविद्यालय को शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जाएगा। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।