{"_id":"68f7ceff219139ffc5075a21","slug":"professor-sunil-kumar-and-his-team-received-a-research-project-worth-rs-6-lakh-rewari-news-c-198-1-rew1001-227774-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: प्रोफेसर सुनील कुमार और उनकी टीम को मिला 6 लाख का रिसर्च प्रोजेक्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: प्रोफेसर सुनील कुमार और उनकी टीम को मिला 6 लाख का रिसर्च प्रोजेक्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रोफेसर सुनील कुमार एवं उनकी टीम को राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर में महर्षि चरक हर्बल उद्यान स्थापित करने के लिए 6 लाख रुपये का रिसर्च प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है।
प्रोफेसर सुनील कुमार फार्मेसी विभाग के अधिष्ठाता एवं विभाग अध्यक्ष भी हैं एवं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले पद का कार्यभार भी देख रहे हैं। इस अनुसंधान एवं विकास परियोजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के हर्बल औषधीय पौधों को उगाया जाएगा एवं उनकी देखभाल करते हुए उद्यान स्थापित किया जाएगा।
मुख्य अन्वेषक प्रोफेसर सुनील कुमार के अतिरिक्त टीम में शामिल अन्य सदस्यों में भौतिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सुनील कुमार एवं प्रबंधन एवं बागवानी विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ. सुशांत यादव उनके साथ मिलकर इस विकास प्रोजेक्ट कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
आईजीयू कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने उनकी इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी और विकास प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी।
कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्राकृतिक सर्वांगीण विकास के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है जिसके द्वारा विश्वविद्यालय हरियाली की तरफ बढ़ते हुए वातावरण को भी शुद्ध करेगा।
प्रोफेसर सुनील कुमार ने इस विकास परियोजना की उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Trending Videos
प्रोफेसर सुनील कुमार फार्मेसी विभाग के अधिष्ठाता एवं विभाग अध्यक्ष भी हैं एवं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले पद का कार्यभार भी देख रहे हैं। इस अनुसंधान एवं विकास परियोजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के हर्बल औषधीय पौधों को उगाया जाएगा एवं उनकी देखभाल करते हुए उद्यान स्थापित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अन्वेषक प्रोफेसर सुनील कुमार के अतिरिक्त टीम में शामिल अन्य सदस्यों में भौतिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सुनील कुमार एवं प्रबंधन एवं बागवानी विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ. सुशांत यादव उनके साथ मिलकर इस विकास प्रोजेक्ट कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
आईजीयू कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने उनकी इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी और विकास प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी।
कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्राकृतिक सर्वांगीण विकास के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है जिसके द्वारा विश्वविद्यालय हरियाली की तरफ बढ़ते हुए वातावरण को भी शुद्ध करेगा।
प्रोफेसर सुनील कुमार ने इस विकास परियोजना की उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।