{"_id":"693f142dbed165a857012b01","slug":"rajni-made-greenery-a-part-of-her-lifesmelled-the-house-and-courtyard-rewari-news-c-198-1-rew1001-230427-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रजनी ने हरियाली को बनाया जीवन का हिस्सा...महक उठा घर आंगन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रजनी ने हरियाली को बनाया जीवन का हिस्सा...महक उठा घर आंगन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
कुतुबपुर में रजनी भार्गव ने घर में बनाया बगीचा। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। कुतुबपुर निवासी 65 वर्षीय रजनी भार्गव ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को जीवन का हिस्सा बना लिया है।
बचपन से ही बगीचा लगाने का शौक रखने वाली रजनी ने अपने घर को कई तरह के पेड़-पौधों और फूलों से सजाया हुआ है।
रजनी के घर और टेरस पर गुलदावरी, पारिजात, अपराजिता, बारामासी, गुलाब, मोगरा, त्रिवेणी, नीम, गुडहल के अलावा फलों के पेड़ अंजीर, अनार नींबू और चेरी लगाए हुए हैं। उनका कहना है कि घर में हरियाली और पौधों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जिससे शांति और मानसिक संतुलन भी बढ़ता है।
बताया कि उनके पुराने घर में भी गार्डन था और बचपन से ही वह पौधों के प्रति आकर्षित रही हैं। उन्होंने तीनों फ्लोर में टेरस गार्डन बनाए हैं ताकि घर के हर हिस्से में हरियाली का अनुभव हो। उन्होंने घर के प्रवेश द्वार पर मधुमालती का पौधा लगाया है। इस पौधे से मां की याद भी जुड़ी हुई है, क्योंकि मां का नाम मालती था।
उन्हें बचपन से ही बगीचा का शौक था। रजनी भार्गव सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं और अक्सर कार्यक्रमों में उन्हें पौधे गिफ्ट मिलते हैं। उनका प्रयास है कि घर में नौ ग्रह के पौधे लगें ताकि वास्तु और वातावरण दोनों ही सकारात्मक रहें।
रजनी भार्गव ने कहा कि हरियाली और पौधों के प्रति सच्ची रूचि न केवल घर को सुंदर बनाती है, बल्कि व्यक्ति को मानसिक शांति, ऊर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करती है।
Trending Videos
बचपन से ही बगीचा लगाने का शौक रखने वाली रजनी ने अपने घर को कई तरह के पेड़-पौधों और फूलों से सजाया हुआ है।
रजनी के घर और टेरस पर गुलदावरी, पारिजात, अपराजिता, बारामासी, गुलाब, मोगरा, त्रिवेणी, नीम, गुडहल के अलावा फलों के पेड़ अंजीर, अनार नींबू और चेरी लगाए हुए हैं। उनका कहना है कि घर में हरियाली और पौधों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जिससे शांति और मानसिक संतुलन भी बढ़ता है।
बताया कि उनके पुराने घर में भी गार्डन था और बचपन से ही वह पौधों के प्रति आकर्षित रही हैं। उन्होंने तीनों फ्लोर में टेरस गार्डन बनाए हैं ताकि घर के हर हिस्से में हरियाली का अनुभव हो। उन्होंने घर के प्रवेश द्वार पर मधुमालती का पौधा लगाया है। इस पौधे से मां की याद भी जुड़ी हुई है, क्योंकि मां का नाम मालती था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें बचपन से ही बगीचा का शौक था। रजनी भार्गव सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं और अक्सर कार्यक्रमों में उन्हें पौधे गिफ्ट मिलते हैं। उनका प्रयास है कि घर में नौ ग्रह के पौधे लगें ताकि वास्तु और वातावरण दोनों ही सकारात्मक रहें।
रजनी भार्गव ने कहा कि हरियाली और पौधों के प्रति सच्ची रूचि न केवल घर को सुंदर बनाती है, बल्कि व्यक्ति को मानसिक शांति, ऊर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करती है।

कुतुबपुर में रजनी भार्गव ने घर में बनाया बगीचा। संवाद

कुतुबपुर में रजनी भार्गव ने घर में बनाया बगीचा। संवाद

कुतुबपुर में रजनी भार्गव ने घर में बनाया बगीचा। संवाद