{"_id":"686ac8ec92ed3de8bb0118d4","slug":"retired-employees-will-protest-on-15th-regarding-their-demands-rewari-news-c-198-1-rew1001-222158-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मांगों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी 15 को प्रदर्शन करेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मांगों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी 15 को प्रदर्शन करेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 9नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में बैठक करते रिटायर्ड कर्मचारी संघ के पदाधिकारीगण। स
रेवाड़ी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक प्रधान रामेश्वर दयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न मांगों को लेकर 15 जुलाई को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कुलदीप सिंह यादव ने कहा कि मार्च 2025 में जो वित्त विधेयक भाग 4 लोकसभा में पारित किया गया है, उसे भारत सरकार तुरंत प्रभाव से वापस ले और निरस्त करे।
प्रधान आरडी शर्मा प्रधान ने कहा कि सरकार कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हकों को छीनने का प्रयास ना करे। आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन कर सभी देय लाभ दें और 18 माह कोरोना काल के डीए को ब्याज सहित दिया जाए।
सभी वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी व पैनल वाले अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाए औ मेडिकल भत्ता 3 हजार रुपये दिया जाए। इन मांगोंं को लेकर 15 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर रामअवतार सिंह यादव, महेन्द्र सिंह, पीके गुप्ता, हरिराम सैनी, महेश शर्मा, ईश्वर सिंह, लच्छी राम, सूबे सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
बैठक में कुलदीप सिंह यादव ने कहा कि मार्च 2025 में जो वित्त विधेयक भाग 4 लोकसभा में पारित किया गया है, उसे भारत सरकार तुरंत प्रभाव से वापस ले और निरस्त करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधान आरडी शर्मा प्रधान ने कहा कि सरकार कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हकों को छीनने का प्रयास ना करे। आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन कर सभी देय लाभ दें और 18 माह कोरोना काल के डीए को ब्याज सहित दिया जाए।
सभी वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी व पैनल वाले अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाए औ मेडिकल भत्ता 3 हजार रुपये दिया जाए। इन मांगोंं को लेकर 15 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर रामअवतार सिंह यादव, महेन्द्र सिंह, पीके गुप्ता, हरिराम सैनी, महेश शर्मा, ईश्वर सिंह, लच्छी राम, सूबे सिंह मौजूद रहे।