{"_id":"686967e85511d25f5a0503ed","slug":"roadways-workers-will-participate-in-the-nationwide-strike-on-9th-and-will-block-the-roads-rewari-news-c-198-1-rew1001-222100-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 9 को हिस्सा लेंगे रोडवेजकर्मी, करेंगे चक्का जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 9 को हिस्सा लेंगे रोडवेजकर्मी, करेंगे चक्का जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 05 Jul 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन

फोटो : 05रोडवेज कार्यशाला में राष्ट्रव्यापारी हड़ताल की तैयारी को लकेर बैठक करते यूनियन के नेता
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ और सीटू हरियाणा के संयुक्त बैनर तले शनिवार को रोडवेज कार्यशाला में बैठक हुई। इसमें रोजवेज कर्मचारियों ने 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने का निर्णय लिया।
संगठनों का जत्था शनिवार को रोडवेज डिपो पहुंचा। इसके बाद बैठक हुई। बैठक में यूनियन के राज्य उप प्रधान जयकुंवर दहिया, डिपो प्रधान प्रवीण यादव, वरिष्ठ नेता सुमेर सिवाच ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों की 10-12 मांगों पर सहमति बनने के बाद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।
चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगें नहीं पूरी कीं तो 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने के बाद रोडवेज कर्मचारी चक्का जाम करेंगे। हड़ताल की सफलता को लेकर यूनियन की राज्यस्तर पर चार टीमें गठित की गई हैं।
इसकी अगुवाई राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, महासचिव सुमेर सिवाच, वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर मुंढाल, राज्य कोषाध्यक्ष सुशील और रमेश करेंगे।
बैठक में सुमेर सिवाच, जयकुंवर दहिया, प्रवीण यादव, सतबीर मुंढाल, दीपक हुड्डा, राजपाल यादव, रविंद्र झाड़ोदा, नवीन कुमार, शवि कुमार, संजय यादव, उधम सिंह, सतपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मचारियों की यह है मांगें
कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें चारों लेबर कोड बिल व हिट एंड रन कानून की वापसी, नई तबादला नीति रद्द कर चालक-परिचालकों के स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना, 10 हजार नई बसें विभाग में शामिल करना, प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज में मिलाना, एचकेआरएन कर्मचारियों को नियमित करना और बकाया वेतन का भुगतान,चालक का वेतनमान, 52 हजार रुपये व परिचालक का 35,400 रुपये करने का प्रस्ताव, कर्मचारियों को 33 अर्जित अवकाश, 30 रात्रि ठहराव का भुगतान, 2004 से पहले लगे कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति और प्रमोशन, लेखाकार, लिपिक, निरीक्षक सहित अन्य पदों पर प्रमोशन करना है।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ और सीटू हरियाणा के संयुक्त बैनर तले शनिवार को रोडवेज कार्यशाला में बैठक हुई। इसमें रोजवेज कर्मचारियों ने 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने का निर्णय लिया।
संगठनों का जत्था शनिवार को रोडवेज डिपो पहुंचा। इसके बाद बैठक हुई। बैठक में यूनियन के राज्य उप प्रधान जयकुंवर दहिया, डिपो प्रधान प्रवीण यादव, वरिष्ठ नेता सुमेर सिवाच ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों की 10-12 मांगों पर सहमति बनने के बाद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।
चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगें नहीं पूरी कीं तो 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेने के बाद रोडवेज कर्मचारी चक्का जाम करेंगे। हड़ताल की सफलता को लेकर यूनियन की राज्यस्तर पर चार टीमें गठित की गई हैं।
इसकी अगुवाई राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, महासचिव सुमेर सिवाच, वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर मुंढाल, राज्य कोषाध्यक्ष सुशील और रमेश करेंगे।
बैठक में सुमेर सिवाच, जयकुंवर दहिया, प्रवीण यादव, सतबीर मुंढाल, दीपक हुड्डा, राजपाल यादव, रविंद्र झाड़ोदा, नवीन कुमार, शवि कुमार, संजय यादव, उधम सिंह, सतपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मचारियों की यह है मांगें
कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें चारों लेबर कोड बिल व हिट एंड रन कानून की वापसी, नई तबादला नीति रद्द कर चालक-परिचालकों के स्थानांतरण करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना, 10 हजार नई बसें विभाग में शामिल करना, प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज में मिलाना, एचकेआरएन कर्मचारियों को नियमित करना और बकाया वेतन का भुगतान,चालक का वेतनमान, 52 हजार रुपये व परिचालक का 35,400 रुपये करने का प्रस्ताव, कर्मचारियों को 33 अर्जित अवकाश, 30 रात्रि ठहराव का भुगतान, 2004 से पहले लगे कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति और प्रमोशन, लेखाकार, लिपिक, निरीक्षक सहित अन्य पदों पर प्रमोशन करना है।